Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > पहली बार रख रहें है Karwa Chauth का व्रत, अभी नोट कर लें ये बातें वरना होंगे परेशान

पहली बार रख रहें है Karwa Chauth का व्रत, अभी नोट कर लें ये बातें वरना होंगे परेशान

Karwa Chauth 2025: अगर आप भी पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 6, 2025 15:51:24 IST

Karwa Chauth Fasting Tips: करवाचौथ व्रत सुहागन महिलाओं के लिए एक बेहद खास अवसर होता है. यह व्रत पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए रखा जाता है. खासतौर पर जब कोई महिला इसे पहली बार रख रही हो, तो यह अनुभव और भी रोमांचक और भावपूर्ण बन जाता है. हालांकि, निर्जला व्रत होने की वजह से कुछ महिलाएं इसे रखते समय थकान, कमजोरी या चक्कर जैसी समस्याओं का सामना कर सकती हैं. इसलिए सही तैयारी और ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस साल करवाचौथ 10 अक्टूबर को पड़ रहा है. यदि आप पहली बार व्रत रखने जा रही हैं, तो इन आसान और व्यावहारिक टिप्स को अपनाकर आप अपने व्रत को सुरक्षित और सहज बना सकती हैं.

 

शरीर को व्रत के लिए तैयार करें

व्रत से एक-दो दिन पहले ही अपने शरीर को हल्के और पौष्टिक भोजन से तैयार करना शुरू कर दें. अपने आहार में फल, सब्जियां, दाल और साबुत अनाज शामिल करें. तली-भुनी, मसालेदार या भारी चीजें खाने से बचें। इसके साथ ही खूब पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और अगले दिन ऊर्जा बनी रहे.

 पर्याप्त नींद लें

करवाचौथ से पहले रात को अच्छी और पर्याप्त नींद लेना जरूरी है. नींद पूरी होने से आप दिनभर फ्रेश और सक्रिय महसूस करेंगी. थकान या नींद की कमी से व्रत में कमजोरी या चक्कर आ सकते हैं.

समझे सरगी का महत्व

व्रत शुरू करने से पहले सास या परिवार की ओर से दी जाने वाली सरगी का सेवन करना आवश्यक है. इसे आमतौर पर सुबह 4-5 बजे के बीच खाया जाता है. सरगी में हल्का और पौष्टिक भोजन शामिल करें, जैसे कि फल और मेवे, दूध या दही से बनी चीजें और हल्की सब्जी और पूरी, प्रोटीन और फाइबर युक्त चीजें जैसे बादाम, फल और दही इसके अलावा नारियल पानी या जूस पीने से शरीर का हाइड्रेशन बना रहता है और दिनभर ऊर्जा मिलती है.

 व्रत खोलने का सही तरीका

करवाचौथ का व्रत चंद्रमा देखकर पूजा के बाद खोला जाता है. लंबे समय तक निर्जला रहने के कारण पेट संवेदनशील हो सकता है, इसलिए व्रत खोलते समय कुछ ध्यान रखें कि तुरंत भारी या तला-भुना भोजन न करें. पहले थोड़ा पानी पीकर शरीर को सामान्य करें उसके बाद हल्का और सुपाच्य भोजन लेकर धीरे-धीरे खाना शुरू करें.

 स्वास्थ्य पर ध्यान दें

यदि आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर या कमजोरी है, तो व्रत रखने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. चक्कर, सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर तुरंत व्रत तोड़कर पानी पीएं. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं या तो व्रत न रखें या फलाहारी व्रत अपनाएं, और अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही व्रत करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?