Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज़ से खुद को परखें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज़ से खुद को परखें

General Knowledge News: आज हम आपके लिए एक क्विज ले कर आएं है कि बिहार विधानसभा के बारे में कितना जानते है आप.

Written By: shristi S
Last Updated: October 6, 2025 18:25:39 IST

Bihar Assembly Election Quiz: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। इस बार मुकाबला सिर्फ दलों के बीच नहीं, बल्कि दृष्टिकोण, नीतियों और जनविश्वास के बीच है. जनता दल (यू), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे प्रमुख दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में हैं. राजनीति में रुचि रखने वाले छात्रों, सिविल सेवा अभ्यर्थियों और आम नागरिकों के लिए यह क्विज़ बिहार की चुनावी प्रक्रिया, इतिहास, दलगत समीकरणों और प्रमुख तथ्यों को समझने का एक रोचक माध्यम है. आइए देखें कि आप बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में कितना जानते है. 

बिहार विधानसभा चुनाव क्विज़ 2025

प्रश्न 1: बिहार विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?
A) 230
B) 243
C) 250
D) 275

प्रश्न 2: बिहार में विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष

प्रश्न 3: बिहार विधानसभा का गठन पहली बार कब हुआ था?
A) 1937
B) 1947
C) 1952
D) 1962
 

प्रश्न 4: बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) भगवत झा आज़ाद
D) कृष्णा यादव
 

प्रश्न 5: नीतीश कुमार ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ किस वर्ष ली थी?
A) 2000
B) 2005
C) 2010
D) 2015

प्रश्न 6 बिहार की कौन सी पार्टी “सात निश्चय योजना” से जुड़ी है?
A) राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
B) जनता दल (यूनाइटेड)
C) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
D) कांग्रेस

प्रश्न 7: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान में मुख्य मुकाबला किन दो दलों के बीच माना जा रहा है?
A) कांग्रेस बनाम बीजेपी
B) जेडीयू बनाम आरजेडी
C) आरजेडी बनाम बीजेपी
D) एआईएमआईएम बनाम कांग्रेस

प्रश्न 8: बिहार विधानसभा में महिला आरक्षण कितने प्रतिशत है?
A) 30%
B) 33%
C) 35%
D) 50%

प्रश्न 9: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कौन सा गठबंधन जीता था?
A) महागठबंधन
B) NDA
C) थर्ड फ्रंट
D) निर्दलीय उम्मीदवार
 

प्रश्न 10: 2025 के चुनाव में “आप” (Aam Aadmi Party) ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है?
A) 50
B) 100
C) 150
D) सभी 243 सीटों पर
 

यहां देखें सही जवाब

1. B) 243
2. B) 5 वर्ष
3. C) 1952
4. A) श्रीकृष्ण सिंह
5. A) 2000
6. B) जनता दल (यू)
7. C) आरजेडी बनाम बीजेपी
8.  B) 33%
9. B) NDA
10. D) सभी 243 सीटों पर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?