Bihar Vidhan Sabha 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सियासी समीकरण सेट करने में जुट गए हैं. बैठक और संवाद का दौर शुरू हो गया है. और पार्टियां अपने गठबंधन को मज़बूत करने के लिए बैठक कर रही हैं. बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है. सूत्र के अनुसार, भाजपा ने उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने पर चर्चा की है.
माना जा रहा है कि वह मधुबनी के बेनीपट्टी या दरभंगा के अलीनगर से चुनाव लड़ सकती है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा इसलिए भी तेज़ हो गई है क्योंकि मैथिली ठाकुर ने एक दिन पहले रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. नित्यानंद राय भी मौजूद थे. विनोद तावड़े ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैथिली के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में मैथिली के पिता भी दिखाई दे रहे है.
मैथिली ठाकुर ने मुलाकात के बारे में क्या कहा?
भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर ने तावड़े की पोस्ट को टैग करते हुए कहा कि बिहार के लिए बड़े सपने देखने वालों से हर बातचीत मुझे दूरदर्शिता और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है. मैं बेहद सम्मानित और आभारी हूं.
‘बिहार वापस आना चाहती हूं…’
तावड़े ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जो 1995 में लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने पर बिहार छोड़ने वाले एक परिवार की बेटी हैं. बिहार की बदलती गति को देखकर बिहार लौटना चाहती है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे बिहार के आम आदमी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने और बिहार के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया है. बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं.
मैथिली ठाकुर न केवल बिहार की बेटी हैं. बल्कि उन्होंने अपनी गायकी से सोशल मीडिया पर भी अपनी एक मज़बूत फैन फॉलोइंग बनाई है. उनके कई गीत बेहद लोकप्रिय रहे हैं. चाहे वे छठ पर्व से संबंधित हों या अन्य त्योहारों से. मधुबनी उनका गृह ज़िला है और बेनीपट्टी इसी ज़िले की एक विधानसभा सीट है.