Himachal road accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. भल्लू पुल पर एक बस पहाड़ी से गिरे मलबे की नीचे गई. जिस वजह से 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँच गई हैं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है.
कैसे हुआ ये हादसा?
मंगलवार रात झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में भल्लू पुल के पास से एक बस गुज़र रही थी. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, तभी अचानक पहाड़ी दरक गई और मलबा बस पर गिर गया. इसके यात्री घबरा गए. शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने को भी दुर्घटना की सूचना दी.
मलबा हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जेसीबी मंगवाई और बस से मलबा हटाया. घायलों को एम्बुलेंस से बस से बाहर निकालकर घुमारवीं झंडूता अस्पताल पहुँचाया गया. बताया जा रहा है कि छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाकी आठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया. अन्य के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
सीएम ने हादसे पर जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
बिलासपुर प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जाए और उनके इलाज की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.