Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Khesari Lal का Pawan Singh पर हमला! ‘कितना गिरोगे? भाभी का इतना बड़ा…’, कर दी ये अपील

Khesari Lal का Pawan Singh पर हमला! ‘कितना गिरोगे? भाभी का इतना बड़ा…’, कर दी ये अपील

Khesari Lal Yadav Support Jyoti Singh: खेसारी लाल यादव ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ज्योति सिंह का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ज्योति जी को टिकट मिलता है, तो हम उनका साथ देंगे.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-10-08 19:24:40

Pawan Singh And Jyoti Singh Controversy: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है. उनके खिलाफ केस इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके घर उनसे मिलने गई थीं. उनके आते ही पुलिस आ गई. ज्योति कैमरे पर लाइव आईं और पवन सिंह के दुर्व्यवहार के बारे में बताते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी. पवन सिंह के फैन्स इस समय उनका विरोध कर रहे है और भारी संख्या में लोग ज्योति को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं अब खेसारी लाल यादव भी भाभी के सपोर्ट में उतरे हैं.

Khesari Lal Yadav Support Jyoti Singh: खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि “मेरे परिवार में कोई बहन नहीं है, लेकिन मैं एक बेटी का पिता हूं, और महसूस कर सकता हूं कि अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा कुछ हुआ तो मैं क्या करूंगा. ज्योति भाभी को उन्हें माफ़ कर देना चाहिए. जिंदगी में हर किसी से गलतियां होती है और अगर उन्होंने कोई गंभीर अपराध किया है, तो कृपया मीडिया को सच्चाई बताएं. मैं पवन सिंह से प्यार करता हूं.लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता हूं”

“मैं उनकी गलतियों को नहीं छिपा सकता, भाई।”

खेसारी ने कहा कि “देखो भाभी की गलती इतनी बड़ी नहीं है. उस औरत ने इतना बड़ा गुनाह तो किया ही नहीं होगा. अगर इतने लोगों को माफ़ कर सकते हो, तो उस औरत को भी माफ कर दो यार. हम तो माफ करना चाहते है. पर मैं उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता भाई. मैं उनका चाटुकार नहीं हूं, और न ही चापलूसी करता हूं. पवन सिंह मेरा घर नहीं चलाते कि मैं जाकर कह सकूं. भाई, तुम बहुत अच्छा नहीं कर रहे हो. ये ठीक नहीं है, ये गलत है. जो औरतों की इज्जत नहीं करता. वो ज़िंदगी में दुनिया कैसे चला सकता है?”

‘पवन सिंह के लिए दुनिया के सामने आंचल फैला रही है’

उन्होंने आगे कहा कि, “औरत समाज का सबसे बड़ा आईना होती हैं भाई. आज वो औरत अपने पति के लिए दुनिया के सामने आंचल फैला रही है. जिंदगी में इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है. इस दुनिया में बहुत कमाओगे. इस कमाई का क्या मतलब है यार?”

क्या पेट फूलने की समस्या से जूझ रहे हैं आप? अपनाएं ये 6 जादुई टिप्स हो जाएंगे एकदम फिट

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?