Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > IAS दुर्गा शक्ति नागपाल फिर विवादों में! Delhi के बंगले पर कब्ज़ा, अब भरेंगी 1.63 करोड़ हर्जाना

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल फिर विवादों में! Delhi के बंगले पर कब्ज़ा, अब भरेंगी 1.63 करोड़ हर्जाना

UP IAS Durga Nagpal News: यूपी कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एक नए विवाद में घिर गई हैं. नागपाल पर पूसा कैंपस में मिले एक आलिशान बंगले पर कब्जा जमाए रखने का आरोप है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 8, 2025 19:58:32 IST

IAS Durga Shakti Nagpal : उत्तर प्रदेश कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एक नए विवाद में फंस गई हैं. नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने नागपाल को नोटिस जारी कर ₹1.63 करोड़ का हर्जाना मांगा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, IARI का आरोप है कि नागपाल ने कथित तौर पर मई 2022 से फरवरी 2025 तक दिल्ली के पूसा परिसर में B-17 (टाइप VI-A) सरकारी बंगले पर कब्ज़ा किया था.

IAS नागपाल ने क्या बताया?

दुर्गा शक्ति नागपाल वर्तमान में लखीमपुर खीरी की ज़िला मजिस्ट्रेट हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की खराब सेहत के कारण उन्होंने कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता की बायपास सर्जरी और मां के घुटने के ऑपरेशन के कारण बंगला खाली करने में देरी हुई. मैंने मंत्रालय से कार्यकाल बढ़ाने की अनुमति मांगी, जो मिल भी गई. मैंने किराया भी चुकाया और आखिरकार फरवरी में बंगला खाली कर दिया. इसके बावजूद कुछ कागजी कार्रवाई के कारण मुझ पर भारी जुर्माना लगाया गया है. जो अव्यावहारिक है. मैंने इसके माफ किए जाने का अनुरोध किया है और मामला प्रक्रिया में है. राज्य सरकार ने भी जून 26 को मंत्रालय को पत्र भेजकर छूट की सिफारिश की है.’

यूपी लौटने के बाद भी बंगला खाली नहीं किया

नागपाल को यह बंगला मार्च 2015 में आवंटित किया गया था जब उन्हें तत्कालीन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का ओएसडी नियुक्त  हुई थीं. वह अप्रैल 2015 में ₹6,600 मासिक किराया और जल कर का भुगतान करते हुए इस बंगले में रहने लगी. हालांकि कृषि मंत्रालय में उनकी प्रतिनियुक्ति मई 2019 में समाप्त हो गई थी. फिर भी वह वाणिज्य मंत्रालय और फिर 2021 में यूपी कैडर में लौटने के बाद भी उसी बंगले में रही. आईएआरआई ने उन्हें बार-बार बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन उन्होंने इसे फरवरी 2025 में ही खाली किया. वह भी तब जब संस्थान ने दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी.

Khesari Lal का Pawan Singh पर हमला! ‘कितना गिरोगे? भाभी का इतना बड़ा…’, कर दी ये अपील

क्या पेट फूलने की समस्या से जूझ रहे हैं आप? अपनाएं ये 6 जादुई टिप्स हो जाएंगे एकदम फिट

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?