240
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक शुरुआत आज से हो गई है. पहले चरण के तहत 121 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. राज्य का राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है एक ओर जहां एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनने की स्थिति दिख रही है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के भीतर मतभेद अब भी पूरी तरह दूर नहीं हो पाए हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं.
17 अक्टूबर तक दाखिल होंगे पर्चे
निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण के तहत 121 सीटों के लिए आज से नामांकन दाखिल किए जाएंगें. उम्मीदवारों के पास 17 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने का समय रहेगा. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण में मतदान छह नवम्बर को होना है.
NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और भाजपा के बीच गहन मंथन के बाद समझौते की रूपरेखा लगभग तय मानी जा रही है. बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात की. बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही है और सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द की जाएगी.
LJP की आपात बैठक में चिराग को मिली अधिकारिक जिम्मेदारी
इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एक आपात बैठक पटना में आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चुनावी रणनीति और गठबंधन से संबंधित अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा. इससे यह संकेत मिल रहा है कि एलजेपी अपनी भूमिका को लेकर अब स्पष्ट रुख अपनाने की दिशा में है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी
दूसरी ओर महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. राजद, कांग्रेस, वामपंथी दलों और वीआईपी के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद बने हुए हैं. साथ ही, मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी कोई अंतिम निर्णय सामने नहीं आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल मिलकर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.