Live
Search
Home > जॉब > आखिरी मौका आज, इस सरकारी  बैंक में निकली बंपर Vacancy, जानें कैसे करें आवेदन

आखिरी मौका आज, इस सरकारी  बैंक में निकली बंपर Vacancy, जानें कैसे करें आवेदन

Bank Jobs 2025: सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देखते है, तो जल्द ही पंजाब एंड सिंध बैंक में आवेदन करें. मौका बस आज का ही है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 10, 2025 10:02:48 IST

Punjab and Sind Bank Job Vacancy: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार अवसर है. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने मैनेजर पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 190 पदों को भरा जाना है. खास बात यह है कि आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 10 अक्टूबर 2025 को शाम 5:30 बजे तक है. यानी योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का बस कुछ ही घंटे बचे हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक में 190 पदों पर भर्ती

इस भर्ती के तहत बैंक में दो महत्वपूर्ण पदों क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी जिसमें 190 भर्ती होगी. पिछले कई दिनों से आवेदन प्रक्रिया चल रही थी, जो अब अंतिम चरण में है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.inऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

 पात्रता और शैक्षिक योग्यता

  1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
  2. सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 60% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक अनिवार्य हैं.
  3. क्रेडिट मैनेजर पद के लिए CA, CFA, CMA या MBA (Finance) जैसी प्रोफेशनल डिग्री आवश्यक है.
  4. एग्रीकल्चर मैनेजर पद के लिए कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, डेयरी या पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन अनिवार्य है.

आवेदन की आखिरी तारीख

  • अंतिम तारीख: 10 अक्टूबर 2025
  • समय सीमा: शाम 5:30 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
  • इस समय के बाद कोई भी फॉर्म मान्य नहीं होगा, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें.

कैसे करें आवेदन 

  1. सबसे पहले पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. होमपेज पर “Job Vacancy” सेक्शन में भर्ती का नोटिफिकेशन खोलें.
  3. “Apply Online” पर क्लिक करें — नया पेज खुलेगा.
  4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें.
  5. आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  6. सारी जानकारी दोबारा जांचकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  7. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?