Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिवाली पर महिलाओं को मिलेगा LPG Cylinder का खास तोहफा, जानें योजना की पूरी जानकारी

दिवाली पर महिलाओं को मिलेगा LPG Cylinder का खास तोहफा, जानें योजना की पूरी जानकारी

Free Gas Cylinder Scheme: दिवाली से पहले योगी सरकार ने महिलाओं के लिए LPG Cylinder का खास तोहफा दिया है. आइए जानें इसकी पात्रता क्या है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 10, 2025 13:41:39 IST

Ujjwala Yojana 2025: उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए इस दिवाली (Diwali) योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना के तहत एक खास तोहफा पेश किया है. राज्य सरकार ने यह योजना उन महिलाओं के लिए शुरू की है जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र लाभार्थी हैं. इस योजना के तहत दिवाली और होली के अवसर पर लाभार्थियों को साल में दो बार फ्री LPG सिलेंडर दिया जाता है.

क्या है योजना का उद्देश्य और लाभ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को घरेलू ऊर्जा की सुविधा प्रदान करना है. लाभार्थियों को पहले सिलेंडर गैस एजेंसी से लेना होता है, और इसके बाद सरकार उनकी राशि सब्सिडी के रूप में बैंक खाते में वापस भेजती है. यानी सिलेंडर वास्तविक रूप से फ्री होता है. इस वर्ष दिवाली के अवसर पर यह सुविधा अक्टूबर माह में दी जा रही है, जिससे लगभग पौने दो करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी.

 

e-KYC कराना अनिवार्य

फ्री सिलेंडर का लाभ पाने के लिए उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को अपना e-KYC अपडेट करना जरूरी है. इसके लिए:

  • उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर e-KYC टैब पर क्लिक करें.
  • अपनी गैस कंपनी (इंडेन, HP या भारत गैस) चुनें और निर्देशों का पालन करें.
  • चाहें तो नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं.
  • यदि e-KYC लंबित है, तो सब्सिडी भुगतान रुक सकता है, इसलिए इसे समय पर पूरा कराना अनिवार्य है.
 

योजना से जुड़ने की प्रक्रिया

जो महिलाएं अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी नहीं हैं, उन्हें पहले इसके लिए आवेदन करना होगा. पात्र महिलाओं को योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, चूल्हा और रेगुलेटर, पाइप और पहली बार भरा हुआ सिलेंडर, वर्ष में 9 सिलेंडरों तक ₹300 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी, 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर पर वजन के अनुसार सब्सिडी मिलेगा.

 

पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं ही ले सकती हैं. पात्रता इस प्रकार है:

SC, ST और BPL कार्डधारक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) या अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी
14 सूत्री गरीबी निर्धारण मानदंड के अंतर्गत आने वाले परिवार की महिलाएं

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?