Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: ‘EC तो क्या भगवान भी…’, Bihar चुनाव से पहले Pappu Yadav की दहाड़

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: ‘EC तो क्या भगवान भी…’, Bihar चुनाव से पहले Pappu Yadav की दहाड़

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि आचार सांहिता के दौरान पैसे बांटे.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 11, 2025 09:27:03 IST

FIR Against Pappu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुकी है. इसी पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार सांहिता के दौरान जनता में पैसे बांटते दिखे और इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

पप्पू यादव ने कहा

एफआईआर के बाद पप्पू यादव ने कहा कि “हम भगवान से डरते नहीं, चुनाव आयोग से क्या डरेंगे?” उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि वहां जनता की मदद करने गये थे.

पप्पू यादव क्या बोले

मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “हम न तीन में न तेराह में, न हमको चुनाव लड़ना है” चार-चार लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार है. चिराग पासवान हाजीपुर से, नित्यानंद राय वहीं से, कुशवाहा जी और हमारे नेता भी वहीं से है” फिर उन्होंने आगे कहा कि वहां पर बाढ़ में सब यादव और राजपूत का घर कट गया है. इसलिए वहां जनता की मदद करने के लिए गये थे”

‘भगवान से डरबे नहीं करते हैं EC से कौन डरेगा’

पप्पू यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर टैग किए जाने के बाद वे मदद करने गए थे. उन्होंने फिर आगे कहा कि हम तो जा नहीं रहे थे, सब सोशल मीडिया पर टैग कर के बता रहा था कि उन्होंने 12 दिनों से खाना नहीं खाए है. 300-400 घर कट गया है.अब उन लोगों ने खाना नहीं खाया था तो हमने मदद कर दी.

तेजस्वी यादव के रोज़गार के वादे पर कहा

तेजस्वी यादव द्वारा दिया गया रोजगार के वादे के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता है. रोजगार की बात तो हो सकती है, लेकिन इतने सारे नौकरी कहां से आएगा? उन्होंने यह भी कहा  रोजगार देने की क्षमता तो है ही, कांग्रेस हर जगह रोजगार देती है.

Tamannaaah Bhatia ने किया Katrina का स्टाइल कॉपी, कला चश्मा पहन किया ऐसा हॉट परफॉरमेंस, डांस देख यूजर्स हुए बेकाबू…

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?