446
Aaj ka Rashifal, 12 October 2025: ग्रहीय स्थिति में होने वाले बदलाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. दैनिक राशिफल में सभी राशि के लोगों के जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव की चर्चा की जाती है. जिसे जानकर आप न केवल चुनौतियों से लड़ने के लिए के लिए भी खुद को तैयार कर सकते हैं.
मेष
- इस राशि के लोगों को संतुलन के साथ दिन का शुभारंभ करना है.
- कोई भी कार्य न छूटे और न ही पेंडिंग लिस्ट में शामिल हो.
- आमदनी और खर्चों के बीच बैलेंस बनाकर चलना होगा
- परिवार में सामंजस्य की कमी देखने को मिल सकती है.
- सिर दर्द और आंखों में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
वृष
- ऑफिशियल काम के साथ-साथ चेरिटेबल काम भी करते चलें.
- एकांत में बैठ कर अपने भीतर की कमियों का अवलोकन करने का समय है.
- स्वयं कमियों को दूर करके गुणों में वृद्धि करेगी.
- मित्र और जीवनसाथी का आपके प्रति पूर्ण समर्पण.
- मुख से किसी के लिए जहर कतई न निकालें.
- पारिवारिक कलह पर खुद को कम इंवॉल्व करें.
मिथुन
- बदलाव और तबादले के साथ उन्नति की भी बात आरम्भ हो सकती है.
- कार्य का अधिक लोड है तो वीकेंड में घूमने का भी प्लान कर सकते हैं.
- मन भीड़ में भी अकेला महसूस कर सकता है, ऐसे वक्त में भजन आपको लाभ देगा.
- घर के लिए कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज का दिन खरीदारी के लिए सही है.
कर्क
- आज सामान्य दिनचर्या के साथ दिन गुजरेगा.
- ऑफिस से अवकाश लेकर घर के कुछ जरुरी काम निपटाने पड़ सकते हैं
- घर का सुख ही कर्मक्षेत्र में ऊर्जा भरता है.
- धन खर्च कराने वाली ग्रहीय स्थिति चल रही है
- मित्र और पड़ोसियों का सहयोग प्राप्त होगा.
- घरेलू काम को प्राथमिकता देनी होगी.
सिंह
- अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन के साथ करना चाहिए.
- आपके हैंड्स यानी सहकर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.
- जिन लोगों के कंधों पर पैतृक कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें कोई भी
- फैसला बहुत सोच समझकर लेना है.
- विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.
- परिवार में सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है.
कन्या
- लोगों को नौकरी में दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
- कोई कुछ कहें तो उनकी सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो.
- मूड आज गर्म रहेगा लेकिन मूड को ठीक करने के लिए पसंदीदा कार्यों को बढ़ावा दें,
- जिससे आप मूड भी ठीक रहें और आप अच्छे से कार्य कर सके.
- थकान की वजह से तबीयत कुछ ढ़ीली हो सकती है.
तुला
- लाभ को ध्यान में रखकर कार्य करने से जो ऊर्जा प्राप्त होगी.
- वह आपको सफलता दिलाने में मदद करेगी.
- व्यापार में जितने मुनाफे की उम्मीद है.
- कपल्स को बहुत ही सजगता के साथ आपसी मनमुटाव समाप्त करने होंगे.
- धन को लेकर कार्यस्थल या घर पर किसी से बहस होने की आशंका है.
वृश्चिक
- किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा.
- जब कुछ समझ न आए तो सलाहकारों की राय माने.
- आपको बहुत संतुलित हो कर बोलना है.
- जिन लोगों को नया व्यापार शुरू करना है वह अपने पिता के धन से व्यापार शुरू न करें.
- किसी भी प्रकार की चोट-चपेट लग सकती है.
- जिन लोगों को शुगर की बीमारी है उनको अपनी शुगर बहुत संतुलित रखनी होगी.
धनु
- इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करना है.
- जिम्मेदारी का भार बढ़ने की प्रबल आशंका हैं.
- कठिन कार्य करने के लिए आगे बढ़ें आपको हनुमान जी की भांति सहयोगी मिल जाएंगे.
- आस्तीन के सांपों से सतर्क रहें.
- घर या बहुत निकट का कोई अपना ही नकारात्मक कार्य कर सकता है.
मकर
- इस राशि के लोगों के लिए स्थान बदलाव का प्रबल समय चल रहा है.
- तकनीकी का लाभ उठाते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें.
- पुराना ऋण अदा करने पर ध्यान दें, अन्यथा कोई भरी सभा में टोककर शर्मिंदा कर सकता है.
- खाली समय में मधुर संगीत या भजन सुनना आपको ऊर्जा प्रदान करेगा.
कुम्भ
- आज के दिन आपको धैर्य का परिचय देना होगा.
- आपको कोई अपना मान कर अपनी व्यक्तिगत बातें बताता है तो उसकी बातों को सार्वजनिक कतई न करें.
- जीवन में आपको बहुत ही सजगता और समझदारी से काम लेना होगा.
- घर में साफ सफाई और उचित व्यवस्था रखें क्योंकि अचानक से अतिथि आगमन की संभावना है.
मीन
- आज के दिन आपको अपनी बुद्धि और मेधा का पूरा प्रयोग करना है.
- यह समय प्लानिंग के साथ-साथ बुद्धिमत्ता दिखाने का भी है.
- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बिना मेहनत के कहीं से धन प्राप्त हो सकता है.
- यह भी संभव है कि कोई पुरानी उधारी वापस कर दे.
- किसी से भी उतना ही मजाक करें जितना आप स्वयं सह सकें.