Live
Search
Home > देश > Diwali और Chhath puja में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा, पटना से नई दिल्ली Vande Bharat Special Train शुरू, जानें पूरी डिटेल

Diwali और Chhath puja में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा, पटना से नई दिल्ली Vande Bharat Special Train शुरू, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat Special Train 2025: जो यात्री दिवाली और छठ पूजा में घर जानें की सोच रहे है, उनके लिए अच्छी खबर है. त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना से नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 11, 2025 16:09:13 IST

Patna to New Delhi Vande Bharat Express: त्योहारी सीजन में यात्रियों की यात्रा को और आसान व आरामदायक बनाने के लिएशु भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन शुरू कर दिया है. शनिवार से शुरू हुई यह सेवा दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों पर बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस ट्रेन को खासतौर पर त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्रियों के दबाव को ध्यान में रखकर चलाया गया है.

 दो जोड़ी वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें करेंगी पटना–नई दिल्ली के बीच सफर

त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच दो जोड़ी वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें सीमित अवधि के लिए संचालित होंगी और त्योहारों के दौरान बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी का सफर पूरा करने में मदद करेंगी.

  • ट्रेन संख्या 02251 पटना–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक)
  • ट्रेन संख्या 02253 पटना–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक)
  • ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली–पटना वंदे भारत स्पेशल (11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक)
  • ट्रेन संख्या 02254 नई दिल्ली–पटना वंदे भारत स्पेशल (12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक)
ये ट्रेनें लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी 13 घंटे 30 मिनट में पूरी करेंगी. इसमें ट्रेन संख्या 02252/02251 में 16 डिब्बे होंगे जबकि ट्रेन संख्या 02253/02254 में 20 डिब्बों की सुविधा रहेगी ताकि अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके.

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कुल छह स्टेशनों पर ठहरेंगी. जिसमें अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल है. यह रूट यात्रियों के लिए तेज़ और सुविधाजनक बनाया गया है। ठहराव इस प्रकार हैं:

 क्या है ट्रेन की टाइमिंग?

नई दिल्ली से पटना (02252): प्रस्थान सुबह 08:35 बजे, आगमन रात 11:30 बजे
पटना से नई दिल्ली (02251): प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, आगमन रात 11:30 बजे
दूसरी जोड़ी के लिए:

पटना से नई दिल्ली (02253): प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, आगमन रात 11:30 बजे
नई दिल्ली से पटना (02254): प्रस्थान सुबह 08:35 बजे, आगमन रात 9:30 बजे

 यात्रियों को क्या होंगे फायदे

त्योहारी सीजन में जब सामान्य ट्रेनों में सीटें पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन यात्रियों को समय पर, तेज़ और आरामदायक यात्रा का भरोसा देगी. इसमें बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, एयर-कंडीशनड कोच, ऑनबोर्ड सर्विस और साफ-सुथरे स्टेशन ठहराव शामिल हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?