235
Mouni Roy White saree: व्हाइट साड़ी में मौनी रॉय का ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. एक्ट्रेस ने अपने ग्रेसफुल अंदाज (Mouni roy glam) और एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में मौनी कभी अपने खुले बालों को संभालती दिखती हैं तो कभी साड़ी का पल्लू संवारती नजर आती हैं. उनके हर मूवमेंट में एक अलग ही नजाकत झलकती है, जिसे देखकर लोग कमेंट कर रहे है-एलीगेंस की क्वीन तो यही हैं!