321
2025 Metro Video: सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन छोटी बच्चियां पंजाबी गाने पर राजस्थानी पोशाक पहनकर मेट्रो में लटके-झटके लगाती नजर आ रही हैं. आते-जाते लोग उनके डांस को देखकर हैरान और खुश हैं और उन्होंने इस पल को कैमरे में कैंद कर लिया. लोग कमेंट कर कह रहे हैं-इतनी छोटी उम्र में इतनी एनर्जी और टैलेंट!