Live
Search
Home > देश > मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दरिंदगी! सहेली के फोन कॉल के बाद खुला रेप कांड, पिता ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दरिंदगी! सहेली के फोन कॉल के बाद खुला रेप कांड, पिता ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

Odisha MBBS Student Gangrape: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है. एक निजी कॉलेज में MBBS की छात्रा के साथ तीन वहशियों ने गैंगरेप किया. पीड़ित के साथ हैवानियत की जानकारी उसकी सहेली ने पिता को दी. दुर्गापुर में गैंगरेप की घटना ने फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-10-12 09:17:49

Durgapur Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ओडिशा की छात्र के साथ दुर्गापुर के एक मेडिकल कॉलेज में रेप का की घटना हुई. पीड़िता के पिता को जानकारी उसकी सहेली ने दी. पीड़िता के पिता ने बेटी के साथ हुई घटना को कैमरे पर बताया है. पिता ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि  रात 10 बजे उसकी सहेली ने हमें फ़ोन किया और कहा आपकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है. हम जलेश्वर में रहते हैं. पश्चिम बंगाल में हुए इस सामूहिक बलात्कार का स्थान राजधानी कोलकाता से 170 किलोमीटर दूर है. पीड़िता पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े औद्योगिक केंद्र दुर्गापुर के शोभापुर के पास एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.

पीड़िता के पिता ने कहा

पीड़िता के पिता के अनुसार शुक्रवार को एक सहेली उसे कुछ खाने के बहाने बाहर ले गया था. जब दो-तीन अन्य लोग वहां पहुंचे तो वह उसे छोड़कर भाग गया था. उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. पिता के अनुसार घटना रात 8 से 9 बजे के बीच हुई थी. छात्रावास बहुत दूर है. वह यहां खाना खाने आई थी. पिता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई बरती जा रही है. इतनी गंभीर घटना हुई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यहां न कोई व्यवस्था है न कोई प्रतिक्रिया है. पश्चिम बंगाल में यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तृणमूल कांग्रेस सरकार कोलकाता के आरजीकर रेप-मर्डर केस में भारी किरकरी करवा चुकी है. इसके बाद कोलकाता के एक कॉलेज में गैंगरेप की घटना सामने आई थी.

मौके पर पुलिस टीम पहुंची 

पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और महिला के साथ आए उसके दोस्त सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. जब पिता पहुंचे तो पीड़िता की हालत गंभीर थी. पिता का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पिता के अनुसार, पीड़िता की सहेली का नाम वासिफ अली है. वह उनके कहने पर फुचका (गोलगप्पे) खाने के लिए परिसर के बाहर गई थी. पिता ने कहा कि मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसी घटना न हो. परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ता घटनाओं के क्रम को समझने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

Chocolate Bhabhi dance video: कमर पर टैटू…सीने पर कपड़ा बांध भाभी ने ‘Mood बनाओ ताजा-ताजा’ पर लगाए गजब ठुमके,बदन देख लोग बोले- चॉकलेट आइसक्रीम!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?