Live
Search
Home > धर्म > घर के मंदिर में न लगाएं इन भगवानों की मूर्ति, हो सकता है भारी नुकसान

घर के मंदिर में न लगाएं इन भगवानों की मूर्ति, हो सकता है भारी नुकसान

Ghar Ka Mandir: घर के मंदिर में सकारात्मक वातावरण रहना चाहिए. जिस वजह से यहां पर सोच-समझकर ही भगवानों की मूर्तियों को स्थापित करना चाहिए. आप अपने घर में कौन-कौन से देवी देवताओं की मूर्ति रखते हैं ये इस बात का संकेत देता है कि आपको घर का वातावरण कैसा रहने वाला है. इसलिए जब कभी भी अपने घर में मूर्ति या तस्वीर लगाने की बात मन में आए तो नीचे दिए गए देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्ति कभी भी न लगाएं और अगर आपके घर पहले से लगी हुई है तो तत्काल किसी मंदिर में दान करें.

Written By: Pandit Shashishekhar Tripathi
Last Updated: October 12, 2025 13:11:30 IST

Ghar Ka Mandir: घर के मंदिर में सकारात्मक वातावरण रहना चाहिए. जिस वजह से यहां पर सोच-समझकर ही भगवानों की मूर्तियों को स्थापित करना चाहिए. आप अपने घर में कौन-कौन से देवी देवताओं की मूर्ति रखते हैं ये इस बात का संकेत देता है कि आपको घर का वातावरण कैसा रहने वाला है. इसलिए जब कभी भी अपने घर में मूर्ति या तस्वीर लगाने की बात मन में आए तो नीचे दिए गए देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्ति कभी भी न लगाएं और अगर आपके घर पहले से लगी हुई है तो तत्काल किसी मंदिर में दान करें.

घर के मंदिर में न लगाएं इन देवी-देवताओं की मूर्तियां:

शनि देव की मूर्ति या फोटो

ऐसे तो भगवान शनि को ब्रह्मांड का सबसे बड़ा न्यायाधीश माना जाता है. परंतु एक श्राप के कारण उनकी दृष्टि श्रापित है. उन्हें श्राप मिला था कि उनकी  दृष्टि जिस किसी पर भी पड़ेगी उसका सर्वनाश हो जाएगा. शनि देव को घर में रखने से उनके दृष्टि हमारे घर के सभी सदस्यों पर पड़ती है जोकि एक शुभ संकेत नहीं है. ऐसा करने से आप की हानि हो सकती है. इसलिए शनि देव की मूर्ति घर पर रखना शुभ नहीं माना गया. 

भैरवनाथ

भैरवनाथ साक्षात भोलेनाथ के अवतार हैं और भगवान शिवजी के सबसे बड़े गणों में है, इसके अलावा भैरवनाथ तंत्र मंत्र के मुख्य देवता है. भैरवनाथ की पूजा करना हर इंसान के बस की बात नहीं है क्योंकि भैरव नाथ की पूजा तंत्र मंत्र और त्याग से होती है. जिन लोगों को तंत्र मंत्र का ज्ञान नहीं है  वह भैरव नाथ की पूजा नहीं कर सकते है. इसलिए भैरव नाथ की मूर्ति अपने घर के पूजा स्थल पर नहीं रखनी चाहिए.

मां लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा की मूर्ति या फोटो

मां लक्ष्मी का घर में आगमन किसे पसंद नहीं होता. परंतु यदि घर के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की मूर्ति खड़ी मुद्रा में है ऐसी जगह धन ढहर नहीं पाएगा. कहीं ना कहीं खर्च होता रहेगा. अतः हमेशा लक्ष्मी माता की बैठी मुद्रा में मूर्ति या फोटो लगानी चाहिए जिससे घर में धन संपत्ति का वास हो. 

भगवान  शंकर की नटराज के अवतार वाली मूर्ति या फोटो

नटराज मूर्ति अर्थात भगवान शिव की नृत्य करते समय की मूर्ति घर पर रखने से बचना चाहिए. वे नृत्य तभी करते थे जब वो अत्यधिक क्रोध में आ जाते थे. इसलिए घर पर भगवान शंकर की तांडव करते हुए मूर्ति रखना या कोई तस्वीर लगाना बहुत शुभ नहीं माना जाता. ऐसी तस्वीर घर पर होने से पारिवारिक लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. परिवार के सदस्यों के बीच में मनमुटाव हो सकता है. मन में शांति बहुत कम रहती है. 
मां महाकाली की मूर्ति या फोटो

महाकाली का रूप अत्यंत भयानक और विकराल होता है

माता काली का क्रोध अपार है. उनके क्रोध को आसानी से शांत नहीं किया जा सकता है, इसलिए माता काली के क्रोध से भरी तस्वीर को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए. अगर हम माता काली की तस्वीर अपने घर में लगाते हैं तो घर के लोगों के अंदर क्रोध बढ़ता है.

राहु या केतु की मूर्ति

राहु और केतु को नवग्रहों में स्थान प्राप्त है. पर इन ग्रहों की गिनती क्रूर ग्रहों में की जाती है इसलिए इनकी पूजा घर पर करना शुभ नहीं होता. अगर आप नवग्रहों के यंत्र की स्थापना कर रहे हैं तब आप उस पर राहु केतु की पूजा कर सकते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?