50 साल की अजीब आदत ने बढ़ाई मुश्किलें
जांच के दौरान महिला ने खुद एक चौंकाने वाला खुलासा किया. वह पिछले 50 साल से अपने ही सिर के बाल तोड़कर खा रही थी. यह आदत बचपन में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे यह उसकी लत बन गई. इस वजह से उसके पेट में बाल जमा हो गए, जिससे खाने का पाचन बंद हो गया और उसे लगातार पेट दर्द और उल्टियों की समस्या होने लगी.
34 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही ऑपरेशन
डॉ. सुनील शर्मा, वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन, ने बताया कि महिला ने पहले भी इसी तरह का ऑपरेशन 34 साल पहले करवाया था. उस समय भी पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया था. इस बार महिला की हालत गंभीर थी क्योंकि बालों का बड़ा गुच्छा पाचन तंत्र को ब्लॉक कर रहा था. डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया और सफलतापूर्वक बालों का गुच्छा पेट से निकाल दिया। फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है.
क्या है इस बीमारी का नाम?
बच्चों और किशोरों में भी दिख सकते हैं लक्षण
डॉक्टर ने चेतावनी दी कि यह समस्या केवल वयस्कों तक सीमित नहीं है. बच्चों और किशोरों में भी यह आदत देखने को मिल सकती है. यदि समय रहते पहचान कर उचित काउंसलिंग और दवाओं से इलाज शुरू किया जाए, तो इस मानसिक आदत को रोका जा सकता है और पेट में गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है.