Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे पर आखिरकार सहमति बन गई है. दिल्ली में हुई सीट बंटवारे की बैठक ने बिहार चुनाव के लिए एनडीए का रुख स्पष्ट कर दिया है. इस बैठक में यह तय किया गया कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Bihar के चुनावी मैदान में उतर रहीं ये नई पार्टियां, NDA या महागठबंधन; किसकी डूबाएंगी नैया?
भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बना ली है, जो इस प्रकार है:
JDU – 101
BJP – 101
LJP – 29
HAM – 6
कुशवाहा – 6
विनोद तावड़े ने आगे कहा कि एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है. सभी सहयोगी दल बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए कमर कस रहे हैं और दृढ़ संकल्पित हैं.
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि गठबंधन में शामिल कौन-सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. आलाकमान के इस फैसले के अनुसार, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
Bihar के चुनावी मैदान में उतर रहीं ये नई पार्टियां, NDA या महागठबंधन; किसकी डूबाएंगी नैया?