कृष्णपाल गुर्जर ने हथीन की जनता को किया संबोधित
मेट्रो रेल से जुड़े नए अवसर
उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो रेल परियोजना पर काम शुरू होने वाला है. इसके बाद पलवल के लोगों के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों तक सफर काफी आसान और सस्ता हो जाएगा. इससे न केवल आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापारिक और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री ने जिस विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं—
- नगर पालिका हथीन में मुख्य सड़कों पर पोल सहित नई एलईडी लाइटों की स्थापना.
- तिरंगा थीम पर आधारित एलईडी लाइटों का विभिन्न स्थानों पर लगाना.
- वार्ड नंबर 10 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण.
- वार्ड नंबर 12 में गुलाब शाह चौक से बस स्टैंड तक आरएमसी रोड का निर्माण.
- वार्ड नंबर 5 में पुस्तकालय का निर्माण.
- शमशान घाट से गोच्छी ड्रेन तक आरएमसी रोड मार्ग का निर्माण.
- वार्ड 12 में सड़क व नाली निर्माण कार्य.
- नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न चौपालों की मरम्मत व उन्नयन.
इन सभी परियोजनाओं से न केवल हथीन की बुनियादी ढांचा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रात में रोशनी, साफ-सफाई और आवाजाही की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इनमें पूर्व विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, SDM बलिना और हथीन नगर पालिका की चेयरपर्सन रेनू लता प्रमुख रूप से शामिल थे.