Diwali 2025: दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा यानी धन वर्षा के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. इस दिवाली मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं जिनसे आपके ऊपर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दीपावली के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर लाएं, जिस स्थान पर पूजा करनी हो, पूजा से पहले उसी से सफाई कर उसे किसी ऐसे स्थान पर छिपा कर रख दें कि सामने से न दिखे. अब अगले दिन से उसी का उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मी जी का आगमन बना रहेगा. दीपावली वाले दिन गणेश लक्ष्मी और कुबेर जी सहित अन्य देवी देवताओं का पूजन और आरती करने के बाद शंख ध्वनि अवश्य करें. ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी और दरिद्रता दूर होगी तथा लक्ष्मी जी आपके घर में ही वास करेंगी.
दीपावली के दिन अशोक के पेड़ की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है:
- पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क की जड़ लाकर विधि पूर्वक पूजन करने के बाद गणपति जी का मंत्र जपते हुए दाहिने हाथ की कलाई में उसे धारण करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.
- जो गृहणियां नियमित रूप से गाय के प्रति श्रद्धा व पूजन कर भोजन कराती हैं, उनके यहां धन की कमी नहीं होने पाती है.
- जिस घर में अनाज का सम्मान होता है और भोजन करते समय थाली में नहीं छोड़ा जाता है, उनके घर में लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
- जो मौन रखकर भोजन करता है उसके घर में अवश्य ही लक्ष्मी बनी रहती है.
- जिसके पैर स्वच्छ व सुन्दर होते हैं या जो लोग नियमित रूप से पैरों को साफ रखते हैं, नौकरी करने वालों की पदोन्नति और व्यापारियों का टर्नओवर बढ़ता है जिससे लक्ष्मी का वास बना रहता है.
- जिस घर में सुबह और संध्या में दीपक जलाकर देवी-देवताओं की आरती व पूजन किया जाता है, उस घर से लक्ष्मी माता कभी नहीं जाती हैं.
- जो लोग सूर्योदय से पहले उठ स्नान आदि कर ईश्वर का भजन पूजन व आरती करते हैं उनके घरों में संपन्नता आती है.
- जो व्यक्ति एकादशी को भगवान विष्णु को आंवला फल भेंट करता है उसे श्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है.