284
Urfi Javed Sati Dress: उर्फी जावेद ने इस बार फैशन की सारी हदें पार कर दी हैं.बता दें कि अपने अनोखे और अतरंगी कपड़ों के कारण उर्फी अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में वह गोल्डन मूविंग ड्रेस (urfi javed moving dress) पहने बांद्रा की सड़कों पर नजर आईं. खास बात यह है कि यह ड्रेस माता सती की अग्नि से इंस्पायर्ड है. उनके इस लुक ने फैंस का ध्यान खींचा. कुछ लोगों ने उनकी अतरंगी ड्रेस की तारीफ की,तो वहीं ट्रोलर्स ने ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.