Live
Search
Home > हेल्थ > क्या होता है Stroke? जानें इसके शुरुआती लक्षण जिसे हर व्यक्ति को जानना जरुरी

क्या होता है Stroke? जानें इसके शुरुआती लक्षण जिसे हर व्यक्ति को जानना जरुरी

Stroke Symptoms: स्ट्रोक एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. शुरुआती संकेतों की पहचान करना और तुरंत चिकित्सकीय मदद लेना ही सबसे बड़ा बचाव है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 13, 2025 18:23:04 IST

Early Signs of Stroke: स्ट्रोक एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसे अगर समय पर पहचानकर इलाज नहीं किया जाए, तो यह जीवन और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बन सकती है. हर साल दुनियाभर में लाखों लोग स्ट्रोक के शिकार होते हैं, और इसका असर न केवल मरीज बल्कि उसके परिवार पर भी पड़ता है. स्ट्रोक का सबसे बड़ा खतरा यह है कि यह अचानक होता है, लेकिन यह पूरी तरह अनदेखा नहीं किया जा सकता. शरीर अक्सर इसके लिए कुछ चेतावनी संकेत देता है, जिन्हें पहचानकर समय रहते कदम उठाना संभव है.

स्ट्रोक क्या है?

स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग के किसी हिस्से में ब्लड फ्लो अचानक रुक जाता है या अत्यंत कम हो जाता है. इसके कारण दिमाग के उस हिस्से की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते, जिससे गंभीर नुकसान हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन दोनों मानते हैं कि शुरुआती लक्षणों की पहचान और तुरंत मेडिकल मदद लेना स्ट्रोक के प्रभाव को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका है.

स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण

स्ट्रोक अक्सर अचानक होता है, लेकिन इसके कुछ शुरुआती संकेत शरीर में दिखने लगते हैं. इन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है. मुख्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • अचानक और असामान्य तेज सिरदर्द जो पहले कभी नहीं हुआ हो.
  • धुंधला या डबल विजन.
  • चेहरे, हाथ या पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन, खासकर शरीर के एक ही हिस्से में.
  • बोलने में कठिनाई या शब्द स्पष्ट न होना.
  • अचानक संतुलन बिगड़ना या चलने में परेशानी.
  • चेहरे के एक हिस्से का लटक जाना.
  • अचानक भ्रम, याददाश्त में कमी या सही शब्द न मिलना.

इन संकेतों को देखना और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

गंभीर स्ट्रोक और सबएरैक्नॉइड हैमरेज

कुछ स्ट्रोक अधिक गंभीर होते हैं, जैसे कि सबएरैक्नॉइड हैमरेज. यह अक्सर फटे हुए ब्रेन एन्यूरिज्म के कारण होता है. एन्यूरिज्म एक तरह का गुब्बारा होता है जो दिमाग की धमनियों की कमजोर दीवार पर बनता है. जब यह फटता है, तो दिमाग में खून बहता है और स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है.

इसके मुख्य लक्षण हैं गर्दन में अकड़न. अचानक तेज सिरदर्द. आंख की मूवमेंट में कठिनाई, खासकर तीसरी क्रेनियल नर्व पर दबाव पड़ने से. ऐसे किसी भी लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि समय पर उपचार जीवन बचा सकता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?