कहां और कैसे मिली IPS की लाश?
7 अक्टूबर की रात चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित उनके घर में बने थिएटरनुमा बेसमेंट से उनकी लाश बरामद की गई. उनके पास ही मोबाइल फोन मिला था, जिसमें से कॉल डिटेल खंगालने पर कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं. ये डिटेल यह समझने में मदद कर रही है कि पूरन कुमार ने मौत से पहले किन-किन लोगों से बात की थी.
IAS पत्नी ने DGP पर लगाए ये गंभीर आरोप
पूरन कुमार की पत्नी, IAS अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को 4 पन्नों की लिखित शिकायत सौंपी है. इसमें उन्होंने हरियाणा के DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया कि —
- उनके पति को जाति आधारित भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार बनाया गया.
- जानबूझकर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया गया (FIR नंबर 0319/2025).
- DGP शत्रुजीत कपूर के कहने पर उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए.
- यह सब एक सोची-समझी साजिश थी जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया.
क्या लिखा था आखिरी नोट में?
लैपटॉप बना जांच की अहम कड़ी
पूरन कुमार का लैपटॉप भी इस जांच में एक अहम सबूत साबित हो सकता है. पुलिस को शक है कि सुसाइड नोट उसी लैपटॉप पर टाइप किया गया था. जांच टीम लैपटॉप से फिंगरप्रिंट और ईमेल डिटेल निकालना चाहती है. लेकिन परिवार ने फिलहाल पुलिस को लैपटॉप देने से इनकार कर दिया है, जिससे जांच में देरी हो रही है.
प्रशासन ने की IAS पत्नी को मनाने की कोशिश
सुसाइड के बाद शनिवार देर रात और रविवार सुबह हरियाणा सरकार के शीर्ष अधिकारी IAS अमनीत पी. कुमार से मिले. सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर समेत वरिष्ठ अफसरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, ताकि मामला सुलझ सके और जांच आगे बढ़े. लेकिन IAS अधिकारी अपने आरोपों पर अडिग रहीं. रविवार को इस चीज पर महापंचायत भी हुई थी, जिसमें यह नारे लगे कि जब तक DGP को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम शांत नहीं बैठगें.
राहुल गांधी आज मिलेंगे पुरन कुमार की पत्नी से