Live
Search
Home > बिज़नेस > घर बैठे पता लगाए आपके PF में कितना है पैसा, इंंटरनेट की भी नहीं पड़ेगी जरुरत, जानें इस आसान तरीके के बारे में

घर बैठे पता लगाए आपके PF में कितना है पैसा, इंंटरनेट की भी नहीं पड़ेगी जरुरत, जानें इस आसान तरीके के बारे में

EPFO PF Balance: अगर आप भी EPFO सब्सक्राइबर है और अपने PF के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे इसका आसान तरीके से चेक कर सकते है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 14, 2025 09:24:59 IST

PF Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए कई आधुनिक और आसान सुविधाएं शुरू की हैं, ताकि मेंबर्स बिना किसी झंझट के अपने पीएफ अकाउंट से जुड़ी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकें. अब बैलेंस चेक करने के लिए न तो लंबी लाइन में लगने की जरूरत है और न ही किसी साइबर कैफे या इंटरनेट की. EPFO ने मिस्ड कॉल और SMS सर्विस जैसी सुविधाएं शुरू की हैं, जिनके जरिए पीएफ बैलेंस जानना अब मिनटों का खेल हो गया है. इतना ही नहीं, जल्द ही पीएफ निकासी के लिए ATM और UPI जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलने वाली हैं. आइए जानते हैं इन नई सर्विसेज़ के बारे में विस्तार से—

 मिस्ड कॉल से चेक करें PF बैलेंस

अब PF बैलेंस की जानकारी पाने के लिए आपको बस एक साधारण मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके लिए EPFO ने 9966044425 नंबर जारी किया है.

कैसे करें इस्तेमाल:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें.
  • दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी.
  • कुछ सेकेंड बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस और लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन की पूरी जानकारी होगी.

 ध्यान रहे, इस सुविधा का फायदा तभी मिलेगा जब आपका बैंक अकाउंट और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक-दूसरे से लिंक हो. और सबसे खास बात  इस सर्विस के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.

SMS से भी मिलेगी अकाउंट डिटेल

अगर आप कॉल करने की बजाय मैसेज भेजना पसंद करते हैं, तो EPFO ने इसके लिए भी सुविधा दी है. अब आप केवल एक SMS भेजकर अपना पीएफ बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी पा सकते हैं.

SMS भेजने का तरीका:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 738299899 पर मैसेज करें.
  • मैसेज में टाइप करें: EPFOHO UAN HIN

(अगर हिंदी में जानकारी चाहिए तो “HIN” लिखें, अंग्रेजी में चाहिए तो “ENG”). मैसेज भेजने के कुछ ही क्षणों बाद आपको अकाउंट बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल SMS में मिल जाएगी.

 जल्द ही ATM और UPI से निकलेगा PF

EPFO जल्द ही अपनी सेवाओं को एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है. आने वाले महीनों में करीब 7 करोड़ सदस्यों को ATM और UPI के जरिए PF निकालने की सुविधा मिलने जा रही है. निकासी की लिमिट शुरूआती चरण में 1 लाख रुपये तक होगी. इसके लिए EPFO मेंबर्स को एक विशेष EPFO विड्रॉल कार्ड जारी किया जाएगा. इस सुविधा के शुरू होने से 15 दिन तक लगने वाला सेटलमेंट समय घटकर कुछ ही मिनटों में हो जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?