Live
Search
Home > जॉब > AIAPGET 2025: आयुष काउंसलिंग राउंड-2 का संशोधित सीट अलॉटमेंट जारी! उम्मीदवारों को 24 अक्तूबर तक मौका

AIAPGET 2025: आयुष काउंसलिंग राउंड-2 का संशोधित सीट अलॉटमेंट जारी! उम्मीदवारों को 24 अक्तूबर तक मौका

AIAPGET 2025 Round 2 Result: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट राउंड 2 काउंसलिंग का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार 15 से 24 अक्तूबर के बीच संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 14, 2025 21:55:59 IST

AACCC AIAPGET 2025 Round 2 Result: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग समिति (AACCC) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2025) के राउंड 2 काउंसलिंग के लिए संशोधित सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर AIAPGET राउंड 2 के परिणाम देख सकते है.

24 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग

परिणाम मूल रूप से 9 अक्टूबर को जारी किए गए थे. लेकिन कुछ संस्थानों द्वारा राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया का पालन नहीं करने के कारण संशोधित किए गए थे. जिन उम्मीदवार को काउंसलिंग के राउंड 2 में सीटें आवंटित की गई है. उन्हें 15 से 24 अक्टूबर 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थान में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

समिति ने क्या कहा?

समिति ने साफ कहा कि राउंड 2 के अनंतिम परिणाम केवल सांकेतिक हैं और इनमें परिवर्तन हो सकता है.आधिकारिक सूचना में कहा गया है. ‘अनंतिम परिणाम केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है’ उम्मीदवार इस परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और इसे किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है’

अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार AACCC-PG पोर्टल से अपना अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और अपने आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे. समिति ने यह भी कहा कि जिन उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं हुई है. उनके नाम संबंधित स्ट्रीम (आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी) के अनंतिम परिणाम में नहीं दिखाई देंगे.

काउंसलिंग के लिए आवश्यक 

काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार को अपने संस्थान में दस्तावेज सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने होंगे.

  • एडमिट कार्ड
  • परिणाम
  • BAMS/BUMS/BSMS/BHMS की मार्कशीट
  • संबंधित डिग्री प्रमाणपत्र
  • 31 जुलाई 2025 तक इंटर्नशिप पूरी करने का प्रमाणपत्र
  • CCIM या राज्य मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी स्थायी या अस्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • हाई स्कूल या उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र/जन्म प्रमाणपत्र
  • वैध फोटो पहचान पत्र (PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड)
  • जाति या समुदाय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘अनंतिम परिणाम केवल सांकेतिक हैं और परिवर्तन के अधीन हैं. उम्मीदवार अनंतिम परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं, और अनंतिम परिणाम को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है’

AACCC ने क्या कहा?

काउंसलिंग प्रक्रिया में आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी में स्नातकोत्तर प्रवेश शामिल है. AACCC ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं हुई है उनकी रैंक या नाम अनंतिम सूची में नहीं दिखाई देगा. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परिणाम, आवंटन पत्र और आगे के निर्देशों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल देखते रहे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?