Live
Search
Home > राज्य > राजस्थान > Jaislamer Bus Accident कैसे हुआ और अब तक इसमें क्या- क्या खुलासे हुए? जानें

Jaislamer Bus Accident कैसे हुआ और अब तक इसमें क्या- क्या खुलासे हुए? जानें

Jaisalmer Bus Fire Accident: जोधपु और जैसलमेर के बीच मंगलवार दोपहर के वक्त एक भीषण दुर्घटना घटी जिसमें बस में आग लग गई, जिसमें अब तक 20 लोगों के बुरी तरह जलने की आशंका भी है. आइए पूरी खबर विस्तार से देखे.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-15 08:38:04

Rajasthan Bus Fire Tragedy: राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर के बीच चल रही AC स्लीपर बस में दोपहर को भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना में अब तक 20 यात्रियों के जिंदा जल जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य देर शाम तक जारी रहा. 

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

घटना जैसलमेर-जोधपुर हाईवे की है. यह बस जैसलमेर से जोधपुर आ रही थी. हादसे के समय बस में कुल 57 यात्री सवार थे. अचानक चलते वाहन में आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई. आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. धुएं और लपटों के बीच कई यात्री बाहर निकलने में असमर्थ रहे. इस दौरान 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 15 लोग झुलसकर घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज में जुटी है. इनमें से कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

16 यात्रियों को ग्रीन कॉरिडोर बना कर 

सबसे भयावह स्थिति तब सामने आई जब हादसे में झुलसे 16 यात्रियों को जोधपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया. करीब 275 किलोमीटर की इस दूरी में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की. कई यात्री 70 प्रतिशत तक झुलस चुके थे. रास्ते में ही एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

दुर्घटना में कई परिवार उजड़ गए. जोधपुर के बालेसर क्षेत्र के लावारान शेतरावा निवासी महेंद्र, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा भी इसी बस में सवार थे. सभी के सफर करने की पुष्टि वहां लगे CCTV फुटेज से हुई है. महेंद्र जैसलमेर में गोला-बारूद डिपो में कार्यरत थे और अपने परिवार के साथ इंद्रा कॉलोनी में किराए पर रहते थे. हादसे के बाद सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगे हैं.

 

सीएम भजनलाल स्पेशल जैट से पहुंचे जैसलमेर

मौके का जायजा लेने और घायलों को देखने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा स्पेशल जैट से जैसलमेर पहुंचे. उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी हैं, एयरपोर्ट से सीएम सीधे जैसलमेर बस हादसे के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. इसके बाद वहां से वह जोधपुर जाएंगे, जहां पर गंभीर रूप से झुलसे लोगों से मुलाकात करेंगे.

हादसे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दी प्रतिक्रिया

जैसलमेर बस हादसे पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?