तीन मुख्य स्थानों पर बनेगा पार्किंग और आराम स्थल
एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड में तीन प्रमुख जगहों पर ये आधुनिक पार्किंग और आराम केंद्र विकसित किए जाएंगे। पहला स्थान पूर्वी दिल्ली में जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय के पास होगा. दूसरा गांधी नगर बाजार के पास और तीसरा गीता कॉलोनी के पास बनाया जाएगा. गांधी नगर में करीब 1.4 हेक्टेयर, DM कार्यालय के पास 0.8 हेक्टेयर और गीता कॉलोनी में 0.78 हेक्टेयर जमीन पर यह काम होगा.
इन केंद्रों पर यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग फीस सिस्टम और पार्किंग कैपेसिटी इंडिकेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा कुल पार्किंग का 10 प्रतिशत हिस्सा विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए सुरक्षित रहेगा, ताकि भविष्य में बढ़ते ईवी उपयोग को ध्यान में रखा जा सके.
यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं
पार्किंग स्थलों के अलावा इन विश्राम केंद्रों पर यात्रियों की रोज़मर्रा की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा. यहां खाने-पीने की दुकानें, एटीएम, हवा भरने के स्टेशन और प्रदूषण जांच केंद्र (PUC) भी स्थापित किए जाएंगे। NHAI ने कहा है कि इन जगहों को न केवल सुविधाजनक बनाया जाएगा बल्कि उनका डिजाइन भी आकर्षक और पर्यावरण के अनुकूल होगा.
समय और ऊर्जा की होगी बचत
इन सुविधाओं के विकसित होने के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना न सिर्फ आसान बल्कि आरामदायक भी हो जाएगा. यात्री सफर के दौरान सुरक्षित रूप से रुक सकेंगे, अपने काम निपटा सकेंगे और थोड़ी देर विश्राम के बाद यात्रा को दोबारा शुरू कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2 से 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी. वर्तमान में यह यात्रा 5 से 6 घंटे में पूरी होती है. इससे यात्रियों का कीमती समय बचेगा और दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी.