Live
Search
Home > विदेश > Gaza Peace Submit के बाद Trump ने हमास को दिया अल्टीमेटम, कहा- ‘नहीं माना तो अंजाम भुगतेगा’

Gaza Peace Submit के बाद Trump ने हमास को दिया अल्टीमेटम, कहा- ‘नहीं माना तो अंजाम भुगतेगा’

US Warning to Hamas: गाजा शांति प्रस्ताव के अगले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी दी है. आइए जानें पूरी खबर के बारे में.

Written By: shristi S
Last Updated: October 15, 2025 13:28:22 IST

Donald Trump Warning to Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति प्रस्ताव पेश होने के अगले ही दिन हमास को सख्त चेतावनी दी है. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर आतंकवादी संगठन हमास हथियार नहीं छोड़ता है, तो अमेरिका हरसंभव कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.

गाजा प्रस्ताव के बाद हमास को मिली चेतावनी

यह बयान तब आया जब ट्रंप से सवाल किया गया कि यदि गाजा शांति प्रस्ताव में हमास ने हथियार छोड़ने का वादा नहीं निभाया तो अमेरिका क्या कार्रवाई करेगा. ट्रंप ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि हमास को हथियार छोड़ने होंगे, और अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो हम इसे छुड़वा देंगे.  उन्होंने इस दौरान कहा कि हमास ने उनके करीबी सहयोगियों को बताया था कि वह हथियार छोड़ देंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका सख्ती से निपटेगा और इसमें हिंसक कदम भी शामिल हो सकते हैं. 

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने हमास से सीधे बातचीत की है और उनसे कहा कि आप हथियार छोड़ने जा रहे हैं.  उन्होंने बताया कि हमास ने उनसे कहा था कि वे अपने सारे हथियार खत्म कर देंगे. लेकिन ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका हरसंभव कार्रवाई करने को तैयार है.

शुक्रवार को हुआ गाजा में सीजफायर लागू

गौरतलब है कि इस प्रक्रिया में ट्रंप के दामाद जरेड कुशनर और मिडल ईस्ट मामलों के अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ भी शामिल हैं. विटकॉफ और कुशनर ने ट्रंप की मंजूरी से शर्म अल-शेख में हमास के शीर्ष नेताओं से बातचीत की थी. इस अमेरिकी दखल के बाद शुक्रवार से गाजा में सीजफायर लागू हुआ. इसके तहत हमास और इजरायल दोनों ओर से हमलों का सिलसिला रुका है. शांति प्रक्रिया के तहत हमास ने इजरायल के 20 बंधकों को रिहा किया और इजरायल ने भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया.

हालांकि, रिहाई के दौरान चिंता भी जताई जा रही है. बंधकों को रिसीव करने के दौरान हमास के लड़ाके भी पहुंचे और उन्होंने हथियार लहराते हुए जीत का जश्न मनाया और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की. इससे शांति प्रक्रिया की स्थायित्व पर सवाल उठ रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि हमास कहीं फिर से सक्रिय न हो जाए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?