Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > पानी की टंकी को साफ करने में आता है आलास, इस आसान तरीके से घर पर इस तरह करें सफाई, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

पानी की टंकी को साफ करने में आता है आलास, इस आसान तरीके से घर पर इस तरह करें सफाई, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Water Tank Cleaning: अक्सर लोगों को पानी की टंकी साफ करने में आलास आता है क्योकि उनके पास पर्याप्त सामन घर पर मौजूद नहीं होते. आज हम आपको घर बैठे टंकी कैसे साफ करें बताएंगे.

Written By: shristi S
Last Updated: October 15, 2025 14:55:40 IST

How to Clean Water Tank: पानी की टंकी की सफाई सिर्फ स्वच्छता का मुद्दा नहीं है, बल्कि परिवार की सेहत से जुड़ा अहम कदम है. घर पर ही सरल उपायों से आप टंकी को चमका सकते हैं और हमेशा साफ, सुरक्षित पानी सुनिश्चित कर सकते हैं.

घर पर पानी की टंकी की पूरी सफाई कैसे करें?

गर्मियों के मौसम में या बरसात के बाद अक्सर घर की पानी की टंकी से गंध आने लगती है या पानी का रंग मुरझा सा दिखता है. यह सिर्फ देखने में ही गंदा नहीं लगता, बल्कि इसमें बैक्टीरिया और कीटाणु भी पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकते हैं. ऐसे में पानी की टंकी की नियमित सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं आप इसे घर पर ही आसानी से कर सकते हैं.

पानी की टंकी की सफाई क्यों जरूरी है?

पानी की टंकी समय के साथ मिट्टी, जंग, बैक्टीरिया और कीचड़ से भर जाती है. अगर इसे साफ नहीं किया गया तो पानी पीने या नहाने के लिए असुरक्षित हो सकता है. इससे पेट की समस्या, त्वचा संबंधी रोग और अन्य स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए हर 2-3 महीने में टंकी की डीप क्लीनिंग करना सबसे सुरक्षित उपाय है.

पानी की टंकी की सफाई के लिए जरूरी सामग्री

टंकी साफ करने के लिए आपको कुछ साधारण चीजें चाहिए:

  • लंबा ब्रश या झाड़न
  • ब्लीच या टंकी क्लीनिंग लिक्विड
  • बाल्टी और मग
  • कपड़ा या स्पंज
  • साफ पानी

घर पर पानी की टंकी साफ करने का आसान तरीका

1. पानी निकालना: सबसे पहले टंकी का सारा पानी खाली करें.

2. गंदगी हटाना: टंकी की दीवारों और फर्श पर जमा कीचड़ और मिट्टी को ब्रश से स्क्रब करें.

3. क्लीनिंग लिक्विड लगाना: ब्लीच या क्लीनिंग लिक्विड को पानी में मिलाकर टंकी की दीवारों पर अच्छी तरह लगाएं.

4. इंतजार करना: इसे 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि बैक्टीरिया और जमी गंदगी पूरी तरह निकल जाए.

5. पानी से धोना: टंकी को साफ पानी से 2-3 बार अच्छी तरह धोएं.

6. सूखने देना: टंकी को धूप या हवादार जगह पर सूखने दें, फिर साफ पानी भरें.

सफाई के बाद ध्यान रखने योग्य बातें

  • पहली बार भरने के बाद 1-2 बाल्टी पानी निकाल दें ताकि कोई रसायन न बचा रहे.
  • टंकी का ढक्कन अच्छे से बंद रखें, ताकि धूल या मच्छर न घुसें.
  • चाहें तो पानी में क्लोरीन टैबलेट डाल सकते हैं, यह पानी को और सुरक्षित बनाता है.

पानी की टंकी की सफाई कितनी बार करनी चाहिए?

सामान्य परिस्थितियों में हर 3 महीने में टंकी साफ करें. यदि टंकी खुली जगह पर है या पानी जल्दी खराब हो रहा है, तो हर 2 महीने में डीप क्लीनिंग करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?