Live
Search
Home > देश > 5 करोड़ कैश, 1.5 kg सोना 22 महंगी घड़ियों के साथ पंजाब के DIG Harcharan Singh Bhullar को CBI ने कैसे पकड़ा? सरकार भी रह गई दंग

5 करोड़ कैश, 1.5 kg सोना 22 महंगी घड़ियों के साथ पंजाब के DIG Harcharan Singh Bhullar को CBI ने कैसे पकड़ा? सरकार भी रह गई दंग

Harcharan Singh Bhullar: DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया, लेकिन क्या आप ये जानते है कि गिरफ्तारी कैसे हुई.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-17 12:58:44

Harcharan Singh Bhullar Arrest Full Story: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar), हाल ही में एक बड़े रिश्वत कांड में फंसे हैं. CBI ने उनके खिलाफ लंबी और सटीक कार्रवाई करते हुए भुल्लर (Bhullar) को गिरफ्तार किया और उनके घर व दफ्तर से भारी मात्रा में कैश, सोना और कीमती संपत्तियों की बरामदगी की. इस मामले ने न केवल पंजाब पुलिस में, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र में गंभीर हलचल मचा दी है.

कैसे की गिरफ्तारी?

सीबीआई ने भुल्लर को पकड़ने के लिए महीनों की रणनीति बनाई. पहले उनकी ओर से पैसे की उगाही करने वाले व्यक्ति, किरशानु, को पकड़कर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया गया. किरशानु डीआईजी भुल्लर के नाम पर रकम ले रहा था. इसके बाद एजेंसी ने भुल्लर को फंसाने के लिए चालाकी भरी योजना अपनाई. उन्हें कॉल किया गया, जिसमें पेमेंट की चर्चा की गई और भुल्लर को अपने कार्यालय में आने के लिए कहा गया. इस तरह भुल्लर को किसी शक के बिना सीबीआई की गिरफ्त में लाया गया.

भुल्लर को उनके मोहाली स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन मीडिया और सार्वजनिक रिपोर्ट्स में इसे चंडीगढ़ से अरेस्ट दिखाया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पंजाब में CBI को दी गई अनुमति वापस ले ली गई थी. केस टू केस आधार पर ही एजेंसी को कार्रवाई की मंजूरी मिल रही थी. जांच के दौरान भुल्लर के पास से अब तक 5 करोड़ रुपये कैश, डेढ़ किलो सोना, कई लग्जरी कारों की चाबियां, 22 महंगी घड़ियाँ, 40 लीटर आयातित शराब, एक डबल बैरल बंदूक, पिस्तौल, रिवॉल्वर और एयरगन बरामद किए गए हैं. खास बात यह है कि 21 लाख रुपये उनके सहायक से भी मिले। इसके साथ ही उनके घर से नोटों से भरे तीन बैग और जूलरी से भरा एक ब्रीफकेस भी सीबीआई ने जब्त किया.

अब तक जांच में क्या आया सामने?

CBI ने भुल्लर और उनके सहायक को आमने-सामने बैठाकर कई घंटे तक पूछताछ की. एजेंसी का कहना है कि जांच अभी जारी है और कई और खुलासे सामने आ सकते हैं. डीआईजी भुल्लर को आज चंडीगढ़ स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

2009 बैच के IPS भुल्लर की संपत्ति और उनके पास पाई गई रकम ने सभी को हैरान कर दिया है. यह मामला पंजाब पुलिस में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर सवालों को सामने लाता है. पंजाब और केंद्र सरकार के बीच CBI को दी गई अनुमति की सीमाएं भी इस गिरफ्तारी के पीछे की राजनीति और कानूनी जटिलताओं को उजागर करती हैं. इस पूरे मामले ने यह साबित कर दिया है कि कानून के किसी भी उच्च पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को पूरी तैयारी और रणनीति के साथ ही अंजाम दिया जा सकता है. भुल्लर केस पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी में ईमानदारी और जवाबदेही के मुद्दों पर नई बहस को जन्म देगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?