कैसे की गिरफ्तारी?
भुल्लर को उनके मोहाली स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन मीडिया और सार्वजनिक रिपोर्ट्स में इसे चंडीगढ़ से अरेस्ट दिखाया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पंजाब में CBI को दी गई अनुमति वापस ले ली गई थी. केस टू केस आधार पर ही एजेंसी को कार्रवाई की मंजूरी मिल रही थी. जांच के दौरान भुल्लर के पास से अब तक 5 करोड़ रुपये कैश, डेढ़ किलो सोना, कई लग्जरी कारों की चाबियां, 22 महंगी घड़ियाँ, 40 लीटर आयातित शराब, एक डबल बैरल बंदूक, पिस्तौल, रिवॉल्वर और एयरगन बरामद किए गए हैं. खास बात यह है कि 21 लाख रुपये उनके सहायक से भी मिले। इसके साथ ही उनके घर से नोटों से भरे तीन बैग और जूलरी से भरा एक ब्रीफकेस भी सीबीआई ने जब्त किया.
अब तक जांच में क्या आया सामने?
CBI ने भुल्लर और उनके सहायक को आमने-सामने बैठाकर कई घंटे तक पूछताछ की. एजेंसी का कहना है कि जांच अभी जारी है और कई और खुलासे सामने आ सकते हैं. डीआईजी भुल्लर को आज चंडीगढ़ स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.