220
Drunk Delivery Boy: आजकल लोग ऑनलाइन तरह-तरह के ऑर्डर मंगवाते हैं, लेकिन कई बार डिलीवरी बॉय ( La Pino’s Pizza delivery boy) की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें नशे की हालत में एक डिलीवरी बॉय पिज्जा देने पहुंचता है. यह देखकर लड़के का दिमाग घूम जाता है और वह कहता है, मैंने ऑर्डर कब का किया और तुम अब लेकर आए हो. इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हो जाती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.