Live
Search
Home > बिज़नेस > Dhanteras पर आपके शहर में Bank खुला है या बंद? अभी पढ़ लें पूरी लिस्ट

Dhanteras पर आपके शहर में Bank खुला है या बंद? अभी पढ़ लें पूरी लिस्ट

Bank Holiday 2025: अगर आप भी आज धनतेरस के दिन बैंक से पैसे निकालने के बारे में सोच रही है तो यह खबर आपके लिए है. अभी जान लें कि आपके बैंक की आज छुट्टी तो नहीं है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 18, 2025 09:27:09 IST

Dhanteras Bank Holiday: दिवाली (Diwali) का शुभारंभ धनतेरस (Dhanteras) से होता है और इसी दिन से घर-घर में त्योहार की रौनक शुरू हो जाती है. खरीदारी का यह खास दिन सोना-चांदी और नए सामान की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में बहुत से लोग बैंक से कैश निकालने या जरूरी काम निपटाने की भी योजना बनाते हैं. लेकिन अक्सर त्योहारों पर छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है. अगर आप भी आज बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आज आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं.

धनतेरस पर कहां बंद हैं बैंक?

इस साल धनतेरस तीसरे शनिवार को पड़ा है. आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले होते हैं. आरबीआई (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक धनतेरस के दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे, केवल गुवाहाटी को छोड़कर.

 गुवाहाटी – खाती बिहू त्योहार के कारण बैंक बंद

 बाकी सभी राज्यों और शहरों में – बैंक खुले रहेंगे

दिवाली 2025 के दौरान कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद 

19 अक्टूबर (रविवार)- यह रविवार है, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर (दिवाली)

बैंक बंद: अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा.

बैंक खुले: बेलापुर, भुवनेश्वर, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर.

21 अक्टूबर (गोवर्धन पूजा / लक्ष्मी पूजा)

बैंक बंद: बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर.

बाकी सभी शहरों में बैंक खुले रहेंगे.

22 अक्टूबर (बलि प्रतिपदा / विक्रम संवत नव वर्ष)

बैंक बंद: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर.

अन्य सभी शहरों में बैंक खुले रहेंगे.

23 अक्टूबर (भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती)

बैंक बंद: अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला.

अन्य शहरों में बैंक खुले रहेंगे.

 

ऑनलाइन बैंकिंग से काम नहीं रुकेगा

त्योहारों पर भले ही बैंक ब्रांच बंद हों, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24×7 चालू रहती हैं. आप IMPS, NEFT, RTGS या UPI के जरिए किसी भी समय ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. साथ ही एटीएम से कैश निकालना, बैलेंस चेक करना या मिनी स्टेटमेंट लेना भी संभव है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?