574
Bhai Dhooj 2025: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता है.अगर इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो भाई-बहन का प्यार और भी गहरा हो जाता है.इस वीडियो में बताया गया है कि भाई दूज के दिन भाई को तिलक कैसे सही तरीके से लगाया जाए.
खास टिप्स में यह शामिल है कि भाई को सर्कल वाली कुर्सी पर न बैठाएं,बल्कि स्क्वायर कुर्सी पर बिठाएं नहीं तो इसके पास चावल के आटे से एक छोटा स्क्वायर बनाया जाए, ताकि तिलक और पूजा के लिए सही स्थान मिल सके. पूरा तरीका जानने और भाई दूज (Bhai Dhooj 2025) का शुभ पर्व सही तरीके से मनाने के लिए वीडियो देखें.