630
DA Hike 2025 News: दिवाली जैसे त्योहार के करीब उत्तराखंड (Uttarakhand) के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी से राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधे लाभ मिलेगा.
कब से मिलेगा DA Hike?
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगा. इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ नवंबर में किया जाएगा. यह फैसला राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में कार्यरत कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में सीधा फायदा दिखेगा. दिवाली के एक दिन पहले यह फैसला आने से कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर है.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has approved a 3% increase in Dearness Allowance (DA) for employees and pensioners of local bodies and state government public sector undertakings: CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2025
यूपी में भी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों ने भी दिवाली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर को डीए बढ़ाने की घोषणा की. यूपी में महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि यह फैसला त्योहार के समय कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीपक जलाएगा.