Live
Search
HomeVideos84 साल की उम्र में Comedy के बादशाह Asrani ने दुनिया को कहा अलविदा, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने दी भावुक विदाई!

84 साल की उम्र में Comedy के बादशाह Asrani ने दुनिया को कहा अलविदा, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने दी भावुक विदाई!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: October 21, 2025 07:59:48 IST

Asrani Death: असरानी (Asrani), भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय कॉमिक अभिनेता, ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, उन्होंने 1960 के दशक से फिल्मों में अपनी हास्य कला से दर्शकों का मनोरंजन किया, ‘शोले (Sholay)’ में जेलर (Jailor) का उनका किरदार और हृषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee), राज कपूर (Raj Kapoor) जैसे निर्देशकों के साथ काम उन्हें यादगार बनाता है, इसके साथ ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.

Asrani Death: हास्य जगत के लीजेंड और अभिनेता असरानी (Asrani) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital, Juhu) में उन्होंने अंतिम सांस ली, ‘शोले (Sholay)’ में अपने मजेदार जेलर (Jailor) के किरदार और सैकड़ों फिल्मों में अपने विविध अभिनय के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे.

असरानी ने 1960 के दशक में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई करने के बाद फिल्मी करियर शुरू किया और हृषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) व राज कपूर (Raj Kapoor) जैसे निर्देशकों के साथ काम करके अपनी अद्भुत हास्य प्रतिभा साबित की, इसके अलावा उनके परिवार और फैंस ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?