Live
Search
Home > बिज़नेस > रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अगली Chhath Puja में ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा नई दिल्ली स्टेशन, होंगे ये खास बदलाव

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अगली Chhath Puja में ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा नई दिल्ली स्टेशन, होंगे ये खास बदलाव

Railway Station Modernization: भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा पर घर जानें वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अगले साल तक कई स्टेशनों का कायाकल्प कर देंगे.

Written By: shristi S
Last Updated: October 21, 2025 15:15:42 IST

Indian Railways Station Redevelopment: त्योहारों के मौसम में जब देशभर के लोग अपने घर लौटने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं, तब भीड़ और असुविधा सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है. भारतीय रेलवे ने तय किया है कि मार्च 2026 तक देश के करीब 100 रेलवे स्टेशन पूरी तरह नए रूप में विकसित होकर यात्रियों के लिए तैयार होंगे. अगली दिवाली और छठ पूजा तक देश के कई प्रमुख स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिससे यात्रा का अनुभव एयरपोर्ट जैसा हो जाएगा.

रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की बड़ी योजना

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार, भारतीय रेलवे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 1337 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है. इनमें से लगभग 1300 स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है, और 100 से अधिक स्टेशन पहले ही तैयार होकर उद्घाटित किए जा चुके हैं. अब लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक 100 और स्टेशन पूरी तरह विकसित हो जाएं, ताकि अगली दिवाली से पहले यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ मिल सके.

 कैसी होंगी नई सुविधाएं

रेलवे ने इन स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा और अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इनमें होंगे:

  • रूफ प्लाज़ा और एयर कॉनकोर्स
  • इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी (मेट्रो, बस और पार्किंग से सीधा स्टेशन कनेक्शन)
  • फूड कोर्ट और शॉपिंग मॉल
  • कियोस्क, बच्चों के खेलने के स्थान और वेटिंग एरिया
  • लिफ्ट, एस्केलेटर और आधुनिक टिकटिंग जोन

यानि अब ट्रेन के इंतजार में आप खरीदारी, भोजन या आराम सभी एक ही जगह पर कर सकेंगे.

 तैयार हो रहे प्रमुख स्टेशन

इस योजना में सात बड़े रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो बड़े बदलाव का चेहरा बनने जा रहे हैं —

  • सफदरजंग (दिल्ली)
  • बिजवासन (दिल्ली)
  • रामेश्वरम (तमिलनाडु)
  • जैसलमेर (राजस्थान)
  • गांधीनगर जयपुर (राजस्थान)
  • जालंधर (पंजाब)
  • चंडीगढ़

इन स्टेशनों पर काम तेज़ी से जारी है और कई का निर्माण अंतिम चरण में है.

दिल्ली के सफदरजंग और बिजवासन स्टेशन पर चल रहा काम

दिल्ली के दोनों प्रमुख स्टेशन सफदरजंग और बिजवासन को देश के सबसे आधुनिक ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. सफदरजंग स्टेशन न सिर्फ यात्रियों के लिए बल्कि ऑफिस कर्मचारियों के लिए भी बिजनेस हब बनेगा. यहां ट्रेन से उतरकर लोग सीधे अपने दफ्तर पहुंच सकेंगे. बिजवासन स्टेशन में मेट्रो और पार्किंग से जोड़ने के लिए स्काईवे बनाया जा रहा है. यह स्टेशन तीन स्तरों लोअर ग्राउंड, ग्राउंड और एयर कॉनकोर्स  पर बनाया जा रहा है, जिसका कुल क्षेत्रफल 30,000 वर्ग मीटर होगा.

चंडीगढ़ स्टेशन 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा स्टेशन होगा जिसे मॉड्यूलर डिजाइन में बनाया जा रहा है. इसका ढांचा फैक्ट्रियों में तैयार होकर स्टेशन पर जोड़ा जा रहा है. इससे निर्माण की गति तेज़ और गुणवत्ता बेहतर होगी.

जयपुर का गांधीनगर स्टेशन

गांधीनगर जयपुर स्टेशन, जिसे पिंक सिटी का गेटवे कहा जाता है, पर भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स बेस तैयार किया जा चुका है. इसके ऊपर सिटी सेंटर, कैफे और शॉपिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि यात्री ऊपर बैठकर चाय-कॉफी का आनंद ले सकेंगे जबकि नीचे से ट्रेनें गुजरेंगी.

रामेश्वरम स्टेशन 

रामेश्वरम स्टेशन को धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित किया जा रहा है. यहां डॉर्मिटरी, रेस्ट रूम और यात्रियों के ठहरने की सुविधा स्टेशन परिसर में ही दी जाएगी, ताकि श्रद्धालु ट्रेन से उतरने के बाद शहर में भटकने न पड़ें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?