Live
Search
Home > जॉब > UPPSC RO ARO Mains Exams 2025 की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

UPPSC RO ARO Mains Exams 2025 की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

UPPSC RO ARO Mains: UPPSC पदों के RO और ARO की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ऐसे में जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए थे, वह आवेदन कर सकते है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 22, 2025 13:34:09 IST

UPPSC RO ARO Main Exam Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer – RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer – ARO) पदों की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो.

इस वेबसाइट पर जा कर करें आवेदन

UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन (online) कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, हार्ड कॉपी को सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आयोग के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र और दस्तावेज़ 7 नवंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (परीक्षा-04 अनुभाग), 10-कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिन कोड 211018 पते पर भेजने होंगे. उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

उपलब्ध पद और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए कुल 419 पदों हैं. प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 16 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया, जिसमें कुल 74,555 उम्मीदवार सफल हुए हैं. पदवार चयन इस प्रकार है:

समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पद – 6,093 उम्मीदवार सफल

सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पद – 1,386 उम्मीदवार सफल

सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पद – 30 उम्मीदवार सफल

कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन है। चरणबद्ध तरीके से इसे पूरा किया जा सकता है:

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर “समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा) 2023” लिंक चुनें.

3. नए उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.

4. आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें.

5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.

6. फॉर्म सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें.

आवेदन की आखिरी तारीख कब है?

आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने और डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 शाम 5:00 बजे है.  इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. UPPSC RO/ARO Mains परीक्षा 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन पूरा कर लें और सभी दस्तावेज सही-सही तैयार रखें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?