359
Diwali 2025 Video: दिवाली की चमक-दमक खत्म होते ही सावधान हो जाइए, ज्योतिषी राखी शर्मा की बड़ी चेतावनी है कि 11 नवंबर को देव गुरु बृहस्पति वक्री होने जा रहे हैं, गुरु को धन और भाग्य का कारक माना जाता है, ऐसे में, दिवाली के बाद की गई आपकी छोटी-सी चूक, आपके पूरे साल की समृद्धि पर ग्रहण लगा सकती है, अगर आप इन 3 घातक गलतियों को नजर अंदाज करते हैं, तो 72 घंटे के भीतर लक्ष्मीजी नाराज होकर घर से लौट सकती हैं, जिससे आपके घर में कंगाली दस्तक दे सकती है, तुरंत जानें और अपनी तिजोरी को खाली होने से बचाएं.