Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Senior Citizen को BSNL ने दिया बड़ा तोहफा, Samman Plan के तहत अब मिलेगी ये विशेष सुविधा

Senior Citizen को BSNL ने दिया बड़ा तोहफा, Samman Plan के तहत अब मिलेगी ये विशेष सुविधा

BSNL Samman Plan:  BSNL अक्सर यूजर्स के लिए सस्ते और नए प्लान लॉन्च करती है, उन्हीं प्लान में से एक है सम्मान प्लान जिसमें वह सीनियर सिटिजन को ये खास सुविधाएं देगी.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-24 12:05:15

BSNL Senior Citizen Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर कुछ खास पेशकश की है. इस बार कंपनी ने सीनियर सिटिजन्स यानी 60 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिए ‘सम्मान प्लान’ (Samman Plan) लॉन्च किया है. बुजुर्गों के लिए यह प्लान एक तरह का तोहफा माना जा सकता है, क्योंकि इसमें न सिर्फ सस्ती कीमत है, बल्कि इसे एक साल तक बिना किसी बार-बार रिचार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकता है.

सम्मान प्लान की कीमत और वैलिडिटी

इस प्लान की कीमत ₹1812 रखी गई है और इसे रिचार्ज करने पर यूजर को पूरा 1 साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलती है. यह उन बुजुर्गों के लिए बेहद सुविधाजनक है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं.

सम्मान प्लान के लाभ

BSNL का यह प्लान केवल सस्ता ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी बेहद उपयोगी है. प्लान में मिलने वाले मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:

  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
  • डेली 100 SMS
  • हर दिन 2GB डेटा

इन सुविधाओं के साथ, बुजुर्ग ग्राहक अपने मोबाइल का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं और किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं करेंगे.

ऑफर की सीमित अवधि

यह प्लान लिमिटेड टाइम ऑफर है और इसे 18 नवंबर 2025 तक ही रिचार्ज किया जा सकता है, इस दौरान नए यूजर्स को BSNL की तरफ से फ्री सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

BSNL का 1 रुपये वाला नया ऑफर

इसके साथ ही, BSNL ने अपने 1 रुपये वाले ऑफर को जारी रखा है. इस ऑफर के तहत नए यूजर्स को फ्री 4G सिम के साथ एक महीने की फ्री मोबाइल सर्विस दी जा रही है.

इस 30-दिन के फ्री ऑफर में यूजर्स को मिलने वाली सुविधाएं हैं:

  • डेली 2GB डेटा
  • डेली 100 SMS
  • अनलिमिटेड कॉलिंग

इस तरह, नए यूजर्स BSNL के अपग्रेड किए गए 4G नेटवर्क का अनुभव मुफ्त में ले सकते हैं और बाद में इसे जारी रखने का फैसला कर सकते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?