गोपालगंज में गरजी शिवराज की हुंकार
सुबह करीब 11:15 बजे, शिवराज सिंह चौहान गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां भाजपा (BJP) उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) के समर्थन में उन्होंने सभा को संबोधित किया. करीब एक घंटे तक चली इस जनसभा में हजारों की भीड़ जुटी. सभा की शुरुआत में ही उन्होंने जनता से कहा कि यह चुनाव “रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई” है. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान को आना ही पड़ता है. आज नरेंद्र मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। यह लड़ाई सिर्फ कुर्सी की नहीं, बिहार के भविष्य की है.
इसके साथ ही शिवराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले जमीन ली गई. अब तेजस्वी यादव उसी राह पर चल रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता अब मूर्ख नहीं है. यह जनता सब जानती है.
विपक्ष पर तीखा कटाक्ष
अपने व्यंग्य भरे अंदाज़ में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राहुल-तेजस्वी वाले लोग हैं, जो आधे जेल में और आधे बेल पर हैं. ये लोग अब बच नहीं सकते. बिहार की जनता अब इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं. जनता से अपील करते हुए इनके चक्कर में मत आओ, नहीं तो ये बिहार बेच देंगे.
RJD का बताया नया फूल फॉर्म
शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन और आरजेडी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आरजेडी में R का मतलब है रंगबाज और रंगदारी, J का मतलब है जंगलराज और D का मतलब है डकैती. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को सत्ता मिली, तो सबसे पहले जनता को ही भस्म कर देंगे.