Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election 2025: गोपालगंज की सभा में गरजे Shivraj Singh Chauhan, बताया RJD का नया फुल फॉर्म, कहा- ‘आधे जेल में…’

Bihar Election 2025: गोपालगंज की सभा में गरजे Shivraj Singh Chauhan, बताया RJD का नया फुल फॉर्म, कहा- ‘आधे जेल में…’

Bihar Chunav 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और लालू, तेजस्वी पर जमकर बरसने के साथ-साथ RJD का नया फुल फॉर्म बता डाला.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-24 15:28:38

Shivraj Singh Chauhan on RJD Full Form: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज यानी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज और दरभंगा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. अपने चिर-परिचित जोशीले अंदाज़ में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना भगवान से करते हुए कहा कि जब-जब धर्म और अधर्म की लड़ाई होती है, तब भगवान को धरती पर आना ही पड़ता है. आज नरेंद्र मोदी वही भूमिका निभा रहे हैं.

गोपालगंज में गरजी शिवराज की हुंकार

सुबह करीब 11:15 बजे, शिवराज सिंह चौहान गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां भाजपा (BJP) उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) के समर्थन में उन्होंने सभा को संबोधित किया. करीब एक घंटे तक चली इस जनसभा में हजारों की भीड़ जुटी. सभा की शुरुआत में ही उन्होंने जनता से कहा कि यह चुनाव “रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई” है. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान को आना ही पड़ता है. आज नरेंद्र मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। यह लड़ाई सिर्फ कुर्सी की नहीं, बिहार के भविष्य की है.

इसके साथ ही शिवराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले जमीन ली गई. अब तेजस्वी यादव उसी राह पर चल रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता अब मूर्ख नहीं है. यह जनता सब जानती है.

विपक्ष पर तीखा कटाक्ष 

अपने व्यंग्य भरे अंदाज़ में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राहुल-तेजस्वी वाले लोग हैं, जो आधे जेल में और आधे बेल पर हैं. ये लोग अब बच नहीं सकते. बिहार की जनता अब इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं.  जनता से अपील करते हुए इनके चक्कर में मत आओ, नहीं तो ये बिहार बेच देंगे.

RJD का बताया नया फूल फॉर्म

शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन और आरजेडी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आरजेडी में R का मतलब है रंगबाज और रंगदारी, J का मतलब है जंगलराज और D का मतलब है डकैती. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को सत्ता मिली, तो सबसे पहले जनता को ही भस्म कर देंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?