546
Viral News Dating Rich Guy Problems: प्यार में चुनौतियां आना आम बात है, लेकिन जब दो लोगों की दुनिया उनकी सामाजिक और आर्थिक नजरिये से बिल्कुल अलग हो तो रिश्ता कहां तक टिक पाता है? सोशल मीडिया पर सामने आई एक कॉलेज फ्रेशर की कहानी ने इसी सवाल पर नई बहस छेड़ दी है. Reddit पर ”My boyfriend deserves better” शीर्षक से लिखी पोस्ट में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
क्या हैं पूरा मामला?
एक साधारण परिवार की लड़की ने Reddit पर अपनी भावनाएं साझा कीं. उसने लिखा कि उसका बॉयफ्रेंड ऐसा लड़का है जो किसी भी कमरे में प्रवेश करे तो सबका ध्यान उसी पर चला जाए लंबा, स्मार्ट और आत्मविश्वासी। उसे हाई स्कूल में एक इवेंट के दौरान पहला मौका मिला. कॉलेज में एडमिशन के दौरान दोनों थोड़े समय के लिए अलग हो गए, लेकिन बाद में फिर मिल गए.
रिश्ता शुरू होने के कुछ समय बाद लड़की को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड एक बेहद संपन्न और प्रभावशाली परिवार से है. शुरू में उसने सिर्फ इतना ही बताया था कि उसके पिता बिजनेसमैन हैं. बाद में यह सच्चाई सामने आई कि उनके पास दिल्ली और मुंबई में कई बंगले हैं. हालांकि, लड़के ने कभी अमीर या घमंडी रवैया नहीं दिखाया, इसलिए लड़की ने कभी इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया.
लड़की को अहसास हुआ अलग है दोनों का लाइफस्टाइल
जैसे-जैसे समय बीता, लड़की को एहसास हुआ कि उनके बीच की दुनिया काफी अलग है. वह खुद को साधारण परिवार की और न ग्लैमरस न ही हाई-सोसाइटी से ताल्लुक रखने वाली मानती है. लड़की बार-बार सोचती है कि क्या उसका बॉयफ्रेंड उसे स्वीकार कर पाएगा और क्या उसके परिवार को वह कभी पसंद आएगी.
इस असुरक्षा के चलते उसने कई बार रिश्ता खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हर बार लड़के ने उसे रोक दिया. लड़की बताती है कि वो सच में मुझसे प्यार करता है, लेकिन मुझे समझ नहीं आता क्यों. मैं खुद को उसके मुकाबले बहुत साधारण महसूस करती हूं. वो जैसे किसी फिल्म का हीरो है और मैं बस बैकग्राउंड की कोई एक्स्ट्रा. पोस्ट के अंत में लड़की खुद से सवाल करती है कि मैं उससे प्यार करती हूं, लेकिन लगता है मैं उसकी दुनिया में फिट नहीं होती. मुझे क्या करना चाहिए?