631
Bharat Taxi 2025 Launch: देश में कैब सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. सरकार ओला और उबर जैसी निजी टैक्सी सेवाओं के विकल्प के रूप में एक नई टैक्सी सर्विस “भारत टैक्सी” लॉन्च करने जा रही है. यह सेवा उन परेशानियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जिनसे यात्रियों को रोजाना जूझना पड़ता है जैसे राइड कैंसिल होना, सफाई की कमी और मनमाना किराया.
ड्राइवर्स की पूरी कमाई उनके पास
भारत टैक्सी पूरी तरह सहकारी (Cooperative) मॉडल पर चलेगी. इसका मतलब है कि ड्राइवर्स को कंपनी को कोई कमीशन नहीं देना होगा और उनकी पूरी कमाई सीधे उनके पास जाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि ड्राइवर्स को बेहतर आमदनी मिले और यात्रियों को सस्ती, भरोसेमंद और सुरक्षित सेवा उपलब्ध कराई जाए. इस कदम से प्राइवेट कैब कंपनियों के बिजनेस पर भी असर पड़ सकता है.
भारत टैक्सी कैसे काम करेगी?
भारत टैक्सी देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा है, जिसे दिसंबर से बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा. इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा, जिसमें करीब 650 ड्राइवर्स और वाहन शामिल होंगे. धीरे-धीरे इसे मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, भोपाल और अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। दिसंबर तक लगभग 5000 ड्राइवर्स इससे जुड़ने वाले हैं. इस सेवा का संचालन सहकार टैक्सी नामक संस्था करेगी, जिसके लिए एक काउंसिल बनाई गई है. इसका नेतृत्व अमूल के एमडी जयेन मेहता कर रहे हैं. को-ऑपरेटिव मॉडल के कारण ड्राइवर्स को हर राइड से 100% कमाई मिलेगी, यानी उनका कोई कमीशन नहीं कटेगा और उन्हें किसी अन्य चार्ज का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ऐप से टैक्सी बुकिंग
भारत टैक्सी ऐप का उपयोग ओला और उबर की तरह सरल होगा. एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स ऐपल स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे. ऐप हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में उपलब्ध होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें. यात्रियों को ऐप में दूरी, किराया और समय की पूरी जानकारी पहले से दिखाई जाएगी. ड्राइवर्स को हर राइड का पूरा किराया मिलेगा, बस उन्हें डेली, वीकली या मंथली मामूली मेंबरशिप चार्ज देना होगा.