Live
Search
Home > एस्ट्रो > Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को करियर में मिलेगी सफलता, बस देना होगा थोड़ा ध्यान; जानें यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को करियर में मिलेगी सफलता, बस देना होगा थोड़ा ध्यान; जानें यहां आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके लिए क्या लाया है खास? राह में आएंगे सिर्फ अवसर या चुनौती या दिन रहेगा मिलाजुला.. पढ़ें दैनिक राशिफल

Written By: Pandit Shashishekhar Tripathi
Last Updated: 2025-10-27 06:13:24

Aaj Ka Rashifal, 27 October 2025 : आज का दिन नए अवसर और चुनौतियों का मिश्रण है. ग्रहों की बदलती चाल और उनकी ग्रहों के साथ युति जीवन में नए मोड़ लाएगी लेकिन परिवार और सेहत के मामले में सतर्क रहने की जरूरत होगी. जाने आज का दिन आपके लिए क्या लाया है खास? राह में आएंगे सिर्फ अवसर या चुनौती या दिन रहेगा मिलाजुला.. पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष 

  1. विदेश में कार्य कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना.
  2. पुरानी गलती से सीखने का प्रयास करें.
  3. पार्टनर का सपोर्ट आपके रिश्ते को मजबूत करेगा.
  4. पिताजी से अनबन होने की आशंका.
  5. सर्जरी के मामले में डॉक्टर की सलाह लें.

वृष 

  1. व्यस्तता के कारण व्यवहार में चिड़चिड़ापन झलकेगा.
  2. पैतृक कारोबार से जुड़े लोगों को विवादित स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
  3. सकारात्मक ग्रह आपके फेवर में है.
  4. लोगों के साथ रहने की बजाय एकांत में रहना पसंद करेंगे.
  5. अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन 

  1.  प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत.
  2. व्यापार के सिलसिले में विदेशी यात्रा करनी पड़ सकती है.
  3. युवाओं को अवसरों का लाभ उठाना चाहिए.
  4. संतान के करियर को लेकर परेशान हो सकते हैं.
  5. लापरवाही के कारण अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है.

कर्क

  1. ऑफिस की गॉसिप से दूर रहें और काम पर फोकस करें.
  2. अपने हुनर का प्रयोग करते हुए मल्टीपल कार्य करने पड़ सकते हैं.
  3. परिजनों की उम्मीदों पर खरा न उतरने के कारण घर के बड़े आपसे निराश हो सकते हैं.
  4. दो लोगों के बीच के विवाद को सुलझाने में सक्षम होंगे.
  5. सेहत आज के दिन सामान्य रहेगी.

सिंह 

  1.  बॉस की बातों को नजरंदाज करना ठीक नहीं है.
  2.  जोखिम भरे कार्यों को करने से बचना होगा.
  3. पार्टनर से बातचीत करने का मौका कम मिलेगा.
  4.  नजदीकी मित्र का सहयोग आपकी हिम्मत बढ़ाएगा.
  5. थायराइड पेशेंट को खानपान को लेकर सजग रहना होगा.

कन्या 

  1. आर्थिक स्थिति कमजोर होगी.
  2.  आय से ज्यादा खर्च होने से चिंताजनक स्थिति में आ सकते हैं
  3. युवाओं को मेहनत को और बढ़ाना होगा.
  4. सामाजिक कार्यों में सफलता और यश की प्राप्ति होगी.
  5. जुकाम और खांसी की समस्या बढ़ सकती है.

तुला 

  1. कार्यस्थल के किसी खास व्यक्ति के जाने से भावुक और उदास हो सकते हैं.
  2.  मीडिया जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन खास रहने वाला है.
  3.  नशेबाजों की संगत से दूर रहें.
  4.  नए दोस्त बनाने से पहले उन्हें भलीभांति जान लें.
  5. गला खराब होने की आशंका है.

वृश्चिक 

  1. जो लोग पेशे से अकाउंटेट हैं, उन्हें बहुत ध्यानपूर्वक अपने कार्य करने की सलाह दी जाती है.
  2. व्यापारी वर्ग को आज अधिक कार्य करने पड़ सकते हैं.
  3.  प्रेम प्रसंग के मामले में युवाओं का आज का दिन सकारात्मक रहेगा.
  4. परिवार में वृद्धावस्था की स्थिति में लोगों की तबीयत नरम होने की आशंका है.
  5. किचेन में काम करते वक्त अलर्ट रहें.

धनु 

  1. अपनी तरफ से किसी की बुराई न करें.
  2. विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए पहले से ही बिजनेस पार्टनर के साथ हिसाब-किताब क्लियर कर लें.
  3. दोस्तों के साथ समय बिताने की स्थिति बनेगी.
  4. अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमना और वाहन प्रयोग करना आज के दिन आपके लिए ठीक नहीं है.
  5. सेहत ठीक न होने पर बिना डॉक्टरीय सलाह के कोई भी दवा लेने से बचें.

मकर 

  1. भाग्य के दृष्टिकोण से दिन शुभ है.
  2. नौकरीपेशा लोगों के करियर में उन्नति के संकेत हैं.
  3. दवा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है.
  4. रिश्तों के महत्व को समझें और उसी के अनुसार आचरण करें
  5. गरिष्ठ भोजन के सेवन के कारण सेहत नरम हो सकती है.

कुंभ 

  1. समय और परिस्थिति देखकर हंसी मजाक करें.
  2. परिवार में एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहें.
  3.  इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं.
  4. नशे के लती लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.
  5. आज के दिन इससे दूरी बनाकर चलें तो अच्छा होगा.

मीन 

  1. आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे.
  2. अनावश्यक किसी अज्ञात भय को लेकर परेशान हो सकते हैं.
  3. पारिवारिक वातावरण यदि आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है तो सभी सदस्यों से बात कर इसे सुखद बनाने का प्रयास करें.
  4.  विनम्र स्वभाव रखें.
  5. तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?