Live
Search
Home > देश > Cyclone Montha Update: IMD की बड़ी चेतावनी, 48 घंटे में बनेगा ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Montha Update: IMD की बड़ी चेतावनी, 48 घंटे में बनेगा ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Montha: मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 27 से 31 अक्टूबर तक देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जानें किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-27 08:46:32

IMD Montha Cyclone Alert: भारत के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे दो शक्तिशाली चक्रवाती सिस्टम अगले 24 घंटे में तेज़ी से सक्रिय होते हुए चक्रवाती तूफान “मोंथा” का रूप ले सकते हैं.  मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 48 घंटों में यह सिस्टम और ताकतवर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जो 27 अक्टूबर की शाम तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है.

क्या है दक्षिण भारत में हालात?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल यह सिस्टम पोर्ट ब्लेयर से करीब 620 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से लगभग 780 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और विशाखापट्टनम से करीब 830 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है.  यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसके 27 से 28 अक्टूबर के बीच गंभीर चक्रवात में तब्दील होने की पूरी संभावना है. जैसे-जैसे यह आंध्र प्रदेश के करीब पहुंचेगा, हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवात मेंथा का असर दक्षिण भारत के कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 से 30 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जबकि कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है.

उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम का रुख

हालांकि चक्रवात का केंद्र दक्षिण भारत रहेगा, लेकिन इसका असर उत्तर भारत तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक मौसम में हल्का बदलाव रहेगा. 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी और हवा में नमी बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश का पीला अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार तक पहुंचेगा असर

बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात का प्रभाव बिहार तक दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जिलों विशेषकर भागलपुर, पटना, गया और मुजफ्फरपुर  में तेज हवा और गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है.

पहाड़ी राज्यों में बढ़ेगी ठंड

उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों  जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है. 27 अक्टूबर से यहां हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहली बर्फबारी के साथ ही इन इलाकों में ठंड का असर बढ़ने की उम्मीद है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?