Live
Search
Home > राज्य > बिहार > जीतने के बाद बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे Tejashwi Yadav? आचार्य प्रमोद के बयान से मचा हंगामा

जीतने के बाद बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे Tejashwi Yadav? आचार्य प्रमोद के बयान से मचा हंगामा

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव नजदीक  है और पार्टी और विपक्ष का एक दुसरे पर वाद-विवाद जारी है, इस बार आचार्य प्रमोद ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा आरोप लगाया है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 27, 2025 09:22:08 IST

Acharya Pramod Krishnam on Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है. प्रचार का शोर अपने चरम पर है और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है.

 आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा बयान

राजनीति के इस गरम माहौल के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आरजेडी नेता के “इरादे साफ दिख रहे हैं” और अगर वह सत्ता में आए तो बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव जनता करती है, पार्टी नहीं. उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. अगर वह मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून का कोई मामला नहीं रहेगा, क्योंकि वह बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है. महागठबंधन खेमे ने इसे भ्रामक और भड़काऊ बयानबाजी करार दिया है, जबकि NDA समर्थक दलों ने इसे तेजस्वी की “विचारधारा पर सवाल” बताया है.

 पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी का पलटवार

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पर तीखा तंज कसा और कहा कि मोदी जी बिहार को फिर से धोखा देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के केवल दौरे और रैलियों से बिहार की तस्वीर नहीं बदलने वाली. हर कोई जानता है कि वह बिहार को धोखा देने आ रहे हैं. 11 साल में उन्होंने गुजरात के लिए क्या किया और बिहार के लिए क्या किया बस इतना हिसाब दिखा दें. तेजस्वी ने साथ ही केंद्र सरकार से बिहार के विकास के लिए केंद्रीय आवंटन में पारदर्शिता की भी मांग की.

पीएम मोदी का 30 अक्टूबर को बिहार दौरा

इधर, बीजेपी ने आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत राज्य का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मुजफ्फरपुर और छपरा में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी का मानना है कि मोदी का यह दौरा चुनावी समीकरणों को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकता है.

 चुनावी तारीखें और मुकाबले की दिशा

चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर, दूसरे चरण की 11 नवंबर, और मतगणना 14 नवंबर को होगी. राज्य की राजनीति में इस बार मुकाबला मुख्य रूप से एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. जहां एक ओर BJP और JDU मिलकर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में हैं, वहीं RJD के नेतृत्व में महागठबंधन परिवर्तन की लहर का दावा कर रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?