Live
Search
Home > देश > Andhra Pradesh में Dev Uthani Ekadashi पर बड़ा हादसा, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत

Andhra Pradesh में Dev Uthani Ekadashi पर बड़ा हादसा, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत

Srikakulam Temple Stampede: देवउठानी एकादशी के दिन आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में  भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 1, 2025 13:40:02 IST

Venkateswara Swamy Temple Stampede: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateswara Swamy Temple) में शनिवार को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के अवसर पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवउठनी एकादशी होने के कारण मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. दर्शन के लिए लगी लंबी कतारों को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई थी, लेकिन अचानक रेलिंग टूट जाने से भगदड़ मच गई. कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे हालात बेकाबू हो गए. बताया जा रहा है कि भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. मंदिर प्रशासन के अनुसार, काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर लगभग 12 एकड़ में फैला हुआ है और इसे लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. यह मंदिर तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर का प्रतीक माना जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां दर्शन करने से तिरुमाला के दर्शन का समान पुण्य मिलता है, इसलिए हर वर्ष देवउठनी एकादशी पर यहां भारी भीड़ जुटती है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की खबर ने मुझे झकझोर दिया है. यह बेहद दुखद है कि इस त्रासदी में भक्तों की जान चली गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी.

नारा लोकेश और अन्य नेताओं ने भी जताया दुख

राज्य मंत्री नारा लोकेश ने भी ट्वीट कर कहा कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ बेहद दुखद है. एकादशी के दिन यह एक बड़ी त्रासदी है. सरकार घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, जिला मंत्री अच्चन्नायडू और विधायक गौथु सिरीशा से बात की है और पीड़ितों की तुरंत मदद के निर्देश दिए हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?