Live
Search
Home > देश > उत्तर भारत में नवंबर की शुरुआत में ठंड ने दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

उत्तर भारत में नवंबर की शुरुआत में ठंड ने दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: नंवबर की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही अब उत्तर भारत में भी मौसम बदलने लगा है, जहां एक तरफ बर्फबारी का अलर्ट है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से ठंड में इजाफा होगा.

Written By: shristi S
Last Updated: November 2, 2025 08:21:33 IST

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है. एक ओर जहां दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने हल्की ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की भविष्यवाणी ने ठंड का दौर तेज़ करने के संकेत दे दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश और तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-NCR धुंध और प्रदूषण के बीच बढ़ती ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर की शुरुआत धुंध और प्रदूषण के साथ हुई है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई है और हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. लोग सड़कों पर मास्क पहनकर निकलने को मजबूर हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में हल्की ठंडी हवाएं दिल्ली में दस्तक देंगी और 7 नवंबर से सर्दी का असर स्पष्ट रूप से महसूस होगा. दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम को ठंड का असर बढ़ेगा.

उत्तर प्रदेश में क्या है हाल?

चक्रवात ‘मोंथा’ के असर से पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही थी. हालांकि अब यह दौर थमने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 नवंबर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 3 नवंबर को कुछ इलाकों विशेषकर पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे सुबह-शाम की ठंड अब लोगों को महसूस होने लगी है.

बिहार में 6 डिग्री तक की गिरावट

बिहार में भी बारिश ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है. पटना, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश के बाद तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को दिनभर ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास कराया. मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार से बारिश थम जाएगी, लेकिन आसमान में हल्के बादल और ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे ठंड का असर अगले सप्ताह तक बना रहेगा.

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

हिमालयी राज्यों में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने वाला है. उत्तराखंड के कोमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 4 और 5 नवंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानों में भी ठंडी हवाएं पहुंचेंगी, जिससे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में तापमान में और गिरावट की संभावना है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?