Live
Search
Home > बिज़नेस > अगर आपके पास अब भी ₹2000 के नोट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, RBI ने जारी की ताजा अपडेट

अगर आपके पास अब भी ₹2000 के नोट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, RBI ने जारी की ताजा अपडेट

RBI ₹2000 Note Update: बाजारों में  ₹2000 रुपये के नोट दिखने बिल्कूल बंद हो गए है, ऐसे में अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट रखे है, तो यह खबर जरूर पढ़े क्योंकि हाल ही में RBI ने इसे लेकर एक अपडेट दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 3, 2025 09:08:33 IST

RBI Report on ₹2000 Currency: भारत में ₹2000 का नोट एक समय सबसे ऊंचे मूल्य वाला और आकर्षण का केंद्र हुआ करता था. लेकिन अब यह नोट आम लेन-देन से लगभग पूरी तरह गायब हो चुका है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि अधिकांश ₹2000 के नोट अब बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके हैं. दो साल से भी कम समय में यह नोट धीरे-धीरे चलन से बाहर हो गया और आज इसकी मौजूदगी बहुत सीमित रह गई है.

कैसे शुरू हुई ₹2000 के नोट की वापसी की प्रक्रिया?

19 मई 2023 को RBI ने घोषणा की थी कि ₹2000 मूल्यवर्ग के नोटों को चरणबद्ध तरीके से चलन से हटाया जाएगा. यह नोट 2016 में नोटबंदी के बाद तत्काल नकदी संकट को दूर करने के उद्देश्य से जारी किया गया था. हालांकि, समय के साथ सरकार और RBI का ध्यान डिजिटल लेन-देन और पारदर्शी नकद व्यवस्था की ओर बढ़ा, जिसके चलते इस बड़े मूल्यवर्ग के नोट को वापस लेने का निर्णय लिया गया.

RBI के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं?

RBI द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, ₹2000 के नोटों का कुल मूल्य अब घटकर मात्र ₹5,817 करोड़ रह गया है. जबकि मई 2023 में जब नोटों की वापसी की घोषणा हुई थी, तब यह राशि ₹3.56 लाख करोड़ थी. इसका मतलब है कि करीब 98.37% ₹2000 के नोट वापस जमा या बदल दिए गए हैं, यानी अब सिर्फ 1.63% नोट ही लोगों के पास बचे हैं. यह आंकड़ा इस योजना की सफलता को दर्शाता है.

 क्या ₹2000 का नोट अब भी वैध है?

रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि ₹2000 का नोट अब भी लीगल टेंडर यानी वैध मुद्रा है. इसका अर्थ है कि यदि किसी के पास अभी भी यह नोट है, तो उसकी कीमत शून्य नहीं हुई है. हालांकि, सभी बैंकों में इन नोटों को बदलने या जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2023 थी. इसके बाद आम बैंक शाखाओं में इन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा है.

अब कहां और कैसे बदल सकते हैं ₹2000 के नोट

अगर किसी के पास अब भी ₹2000 के नोट हैं, तो उन्हें बदलने के दो विकल्प उपलब्ध हैं —

  • RBI के Issue Offices में जमा या एक्सचेंज करें- देशभर में RBI के 19 Issue Offices हैं, जहां व्यक्ति सीधे जाकर ₹2000 के नोट बदल सकता है या अपने बैंक खाते में जमा करा सकता है. यह सुविधा अब भी जारी है.
  • डाक के माध्यम से नोट भेजें- RBI ने आम जनता को यह सुविधा भी दी है कि वे अपने ₹2000 के नोट डाक (India Post) के जरिए किसी भी RBI Issue Office को भेज सकते हैं. भेजे गए नोटों की राशि सत्यापन के बाद सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?