353
CA Result 2025: देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 3 नवंबर 2025 को सीए (CA) फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम जारी करने जा रहा है. सितंबर 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं के नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए अब राहत की खबर है.
ICAI CA September 2025 Result कब आएगा?
ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह पुष्टि की है कि CA सितंबर 2025 के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे. CA Final और Intermediate का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा, वहीं, CA Foundation का रिजल्ट शाम 5 बजे तक जारी होने की संभावना है. उम्मीदवार अपने कोर्स के अनुसार निर्धारित समय पर परिणाम देख सकेंगे.
कहां देखें रिजल्ट?
ICAI ने साफ किया है कि रिजल्ट केवल दो आधिकारिक वेबसाइटों पर ही अपलोड किए जाएंगे —
- icai.org
- icai.nic.in
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) की आवश्यकता होगी.
रिजल्ट चेक करने का तरीका (Step-by-Step Guide)
- सबसे पहले icai.nic.in या icai.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “Results” सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपने कोर्स (CA Final, Intermediate या Foundation) के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, पिन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें.
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा — इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
कब हुई थी CA परीक्षा?
सितंबर 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार था —
- CA Foundation: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025
- CA Intermediate: ग्रुप 1 – 4, 7, 9 सितंबर | ग्रुप 2 – 11, 13, 15 सितंबर
- CA Final: ग्रुप 1 – 3, 6, 8 सितंबर | ग्रुप 2 – 10, 12, 14 सितंबर