340
Santoor Mom and Son: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘संटूर मॉम’ (Santoor Mom) के नाम से प्रसिद्ध यह महिला और उनके बेटे की जोड़ी एक बार फिर विवादों के घेरे में है, वायरल वीडियो और तस्वीरों में उनकी नजदीकियां सामान्य मां-बेटे के रिश्ते से बहुत आगे की लगती हैं, मां का व्यवहार बेटे के प्रति एक प्रेमिका (Girlfriend) जैसा होता है, जिससे इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है, नैतिक सीमाएं लांघती उनकी हरकतों ने उन्हें ‘शर्मिंदा करने वाला कंटेंट’ बनाने के लिए ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है.